#अपराध

March 30, 2025

हिमाचल सोनू गैंग के 9 और तस्कर अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने बताए ठिकाने

सोनू गैंग के सदस्यों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही पुलिस

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। शिमला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय कुख्यात सोनू गैंग के 9 और तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें 7 आरोपी मंडी जिले से हैं, जबकि 2 आरोपी शिमला के रामपुर क्षेत्र से हैं। पुलिस इस गैंग से जुड़े अब तक कुल 30 तस्करों को हिरासत में ले चुकी है।

स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बना रहे थे निशाना

पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस गिरोह का सरगना सोहनलाल उर्फ सोनू और उसकी पत्नी मिलकर नाबालिग बच्चों को अपने नशे के जाल में फंसा रहे थे। गैंग खासकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों को चिट्टे (हेरोइन) की लत लगाने का काम कर रहा था। पहले उन्हें नशे का आदी बनाया जाता और फिर बाद में उन्हें ही नशे की तस्करी के धंधे में धकेला जाता था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहन को कमरे में पड़ा मिला भाई, नवरात्रि के पहले दिन घर से उठेगी जवान बेटे की अर्थी

आरोपियों की पहचान

  • 1. हुकूम चंद उर्फ रिंकू वर्मा (28) – निवासी सेरी बंगलो, तहसील करसोग, जिला मंडी
  • 2. महेंद्र कुमार (26) – निवासी चौकी तेबन, तहसील करसोग, जिला मंडी
  • 3. विमल ठाकुर (25) – निवासी चेखवा, डाकघर सराहन, तहसील करसोग, जिला मंडी
  • 4. टंकेश्वर दत्त उर्फ नेगु वर्मा (39) – निवासी मंशाना, डाकघर सेरी बंगलो, तहसील करसोग, जिला मंडी
  • 5. आशीष कुमार (38) – निवासी तकलेच, तहसील रामपुर, जिला शिमला
  • 6. हनिश कुमार (25) – निवासी नांज, तहसील करसोग, जिला मंडी
  • 7. सौरव (24) – निवासी नांज, तहसील करसोग, जिला मंडी
  • 8. विजय कुमार उर्फ विशी शर्मा (35) – निवासी खनोरा, तहसील करसोग, जिला मंडी
  • 9. ललित कायथ (35) – निवासी छलावट, तहसील रामपुर, जिला शिमला

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में काम करने गई थी मां-दादी, घर पर पानी के टैंक में डूब गया मासूम

लगातार हो रही हैं गिरफ्तारियां

इस साल की शुरुआत में पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरगना सोहनलाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है। बीते कुछ महीनों में ही इस गैंग के 8 तस्करों को लाखों रुपये की नकदी और चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने 10 और तस्करों को दबोच लिया। अब 5 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस पूरे गिरोह के सभी सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

9.22 लाख रुपये की नकदी जब्त

शिमला पुलिस अब तक इस गैंग से जुड़े तस्करों से 9,22,537 रुपए की नकदी जब्त कर चुकी है। इसके अलावा पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग की जड़ें कई जिलों में फैली हो सकती हैं और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कमरे में रो रही थी एक साल की मासूम, बाहर पानी के टैंक में डूब गई मां

पूरी तरह खत्म होगा नशे का धंधा

पुलिस के अनुसार, सोनू और गीता के साथ इस तस्करी में 60 से 70 अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान अब तक की जांच में की जा चुकी है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नशे के इस अवैध धंधे को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। सोनू गैंग के सदस्यों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। शिमला पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और इस पूरे नेटवर्क को जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख