#अपराध

June 27, 2025

हिमाचल : खुद को बताया MLA का PSO- सड़कों पर बजाता रहा हूटर, पुलिस ने 3 को दबोचा

पिस्टल और नकली नंबर प्लेट के साथ स्कॉर्पियो सवार युवक खुद को विधायक का सुरक्षा कर्मी बता रहा था

शेयर करें:

fake pso arrest

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी हूटर बजाते हुए परवाणू से सोलन की ओर तेजी से आ रही थी। पुलिस को शक हुआ तो दोहरी दीवार के पास नाकाबंदी की गई और वाहन को रोका गया। स्कॉर्पियो में सवार युवक ने खुद को हरियाणा के एक विधायक का पीएसओ बताया और साथ ही यह दावा भी किया कि गाड़ी विधायक की है।

ना पहचान पत्र, ना सही गाड़ी नंबर

जब पुलिस ने उससे पहचान पत्र मांगा तो युवक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने जब गाड़ी के नंबर की जांच की तो वो नंबर एक टोयोटा क्रिस्टा गाड़ी का निकला, जबकि नंबर स्कॉर्पियो पर लगाया गया था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहाड़ी से एक साथ फूटे कई झरने, बह गई सड़क का बड़ा हिस्सा- डर के साए में गांव वाले

एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद

यही नहीं, स्कॉर्पियो में हरियाणा पुलिस की वर्दी में एक युवक, एक चालक और एक महिला भी मौजूद थी। जब गाड़ी की गहन तलाशी ली गई तो उसमें से एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए गए।

गिरफ्तारी और जांच शुरू

एएसपी सोलन राजकुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। तीनों से यह भी पूछा जा रहा है कि वह कहां जा रहे थे और उनका उद्देश्य क्या था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बरसेंगे खूब बादल: 29-30 जून को भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ा खतरा

फर्जीवाड़े की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

प्रारंभिक जांच में यह मामला फर्जी पहचान, फर्जी वाहन नंबर और अवैध हथियार रखने का लग रहा है। पुलिस अब इस बात की तह तक जा रही है कि क्या यह कोई बड़ी साजिश थी या फिर किसी रैकेट का हिस्सा। आरोपियों के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स और अन्य गतिविधियों की भी जांच शुरू हो गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख