#अपराध

March 12, 2025

HRTC में सवारी बन बैठा था तस्कर, बैग में भरी थी लाखों की चरस- नाके पर हुआ अरेस्ट

सुंदरनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बस यात्री से 822 ग्राम चरस बरामद

शेयर करें:

himachal news

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस संवेदनशील हो गई है, जिस कारण आए दिन नशा तस्करों को पुलिस द्वारा सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है। जहां सुंदरनगर में बीएसएल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक युवक को 822 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस की सतर्कता से पकड़ाया आरोपी

बीती मंगलवार शाम को पुलिस ने शुकदेव वाटिका के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान मणिकर्ण से हरिद्वार जा रही परिवहन निगम के नाहन डिपो की बस को जांच के लिए रोका गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का बड़ा धमाका- नशा माफिया की करोड़ों की संपत्ति को किया सीज, यहां देखें आंकड़े

पुलिस ने बस में सवार यात्रियों की तलाशी ली, तो एक यात्री के बैग से 822 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान ज्योति प्रकाश निवासी गांव अलवाह, डाकखाना गाड़ागुशैणी, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

चंडीगढ़ ले जाई जा रही थी चरस की खेप

यह युवक मणिकर्ण से हरिद्वार जा रही हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस में सफर कर रहा था और भारी मात्रा में चरस लेकर चंडीगढ़ जाने की फिराक में था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी यह चरस लेकर चंडीगढ़ जाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नशे के सौदागरों पर कड़ी नजर

मंडी जिले की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड किनारे मिली शख्स की देह, रात को पत्नी से वीडियो कॉल पर की थी बात

बहरहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। आने वाले समय में इस तरह की और भी कड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख