#अपराध

November 29, 2025

हिमाचल : गियर बॉक्स में चिट्टा छिपाकर ले जा रहे थे युवक, पुलिस ने सिरिंज भी की बरामद

ऑल्टो के गियर बॉक्स में मिला चिट्टा और सिरिंज

शेयर करें:

chitta recovery shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शांत पहाड़ों में नशे का जहर घोलने वालों पर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कस दिया है।  शनिवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जब पूरा इलाका गहरी नींद में था, तब पुलिस की टीम नेरीपुल-सैंज मार्ग पर मुस्तैदी से पहरा दे रही थी। इसी दौरान एक ऑल्टो कार पुलिस के जाल में फंस गई, जिससे नशा और इस्तेमाल की हुई सिरिंज बरामद हुई है।

तड़के 3 बजे की नाकाबंदी

घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे की है। देहा थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर कुलदीप अपनी टीम के साथ रेल नाला के पास नाकाबंदी पर मौजूद थे। सन्नाटे के बीच नेरीपुल की तरफ से सैंज की ओर आती हुई एक ऑल्टो कार HP 09B-2950 दिखाई दी। इतनी रात गए सुनसान सड़क पर गाड़ी को आता देख पुलिस को शक हुआ। टीम ने तुरंत कार को रुकने का इशारा किया।

यह भी पढ़ें : बाहरी राज्यों से हिमाचल में हो रही नशे की सप्लाई- पुलिस ने पकड़ा एक और तस्कर

गियर बॉक्स के पास छिपाया था नशा

जानकारी के अनुसार, कार में दो युवक सवार थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वे घबरा गए, जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया। जब गाड़ी की बारीकी से तलाशी ली गई, तो गियर बॉक्स के पास एक पुड़िया मिली। जांच करने पर उसमें 3.06 ग्राम चिट्टा हेरोइन बरामद हुआ। हैरानी की बात यह थी कि वहां एक इस्तेमाल की हुई सिरिंज भी मिली, जो यह इशारा करती है कि आरोपी नशे के आदि हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : महंगाई के बीच हिमाचल की जनता को राहत- दूध की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें

सलाखों के पीछे पहुंचे 2 युवक

पुलिस ने मौके से ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान यमन बरागटा (30) निवासी चौपाल और कमल (24) निवासी ठियोग के रूप में हुई है। ये दोनों युवक एक ही गाड़ी में सवार होकर नशा तस्करी या सेवन के मकसद से जा रहे थे, लेकिन कानून की नजर से बच नहीं पाए।

यह भी पढ़ें : कर्ज से ही चलेगा हिमाचल! सुक्खू सरकार ने फिर उठाया 350 करोड़ का नया बोझ

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसका मुख्य सप्लायर कौन है। पुलिस की इस मुस्तैदी से क्षेत्र में नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख