#अपराध

May 12, 2025

हिमाचल में 125 साल पुरानी दुकान में लाखों की रॉबरी, कामगार ही निकला चोर

पूर्व कर्मचारी पर चोरी का शक, पुलिस ने शुरू की तलाश

शेयर करें:

Nathuram Halwai Theft

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दिल में स्थित 125 साल पुरानी नथूराम हलवाई की दुकान में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। करीब 5 लाख रुपए की नकदी लॉकर से चोरी कर ली गई। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पूरा घटनाक्रम साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने कैशियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

रविवार सुबह 5 बजे की है घटना

 

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई। उस समय दुकान का एक कर्मचारी शौच के लिए बाहर निकला था। तभी एक शातिर चोर, जो पहले इसी दुकान में काम कर चुका था, मौके का फायदा उठाकर दुकान में दाखिल हो गया और लॉकर से भरा हुआ कैश बॉक्स लेकर फरार हो गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी टीचर ने सेना को समर्पित की सालभर की सैलरी, देश के लिए बने मिसाल

 

कैशियर ने की शिकायत दर्ज

 

दुकान की कैशियर ममता देवी ने बताया कि जब कर्मचारी ने दुकान में अनहोनी देखी, तो तुरंत मालिक को सूचना दी गई। इसके बाद ममता देवी ने सदर थाना शिमला में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पूर्व कर्मचारी योगराज पर शक

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरी को अंजाम देने वाला युवक योगराज नाम का पूर्व कर्मचारी है, जो पहले भी दुकान में काम कर चुका था। सबसे अहम सवाल यह है कि लॉकर की चाबी योगराज के पास कैसे पहुँची। पुलिस अब इस बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है कि क्या चाबी चोरी हुई थी या उसकी कोई डुप्लीकेट पहले से बनाई गई थी।

 

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर : हिमाचल के 2 जवानों ने बॉर्डर पर दिखाया पराक्रम, लोग कर रहे सलामती की दुआ

 

जल्द गिरफ्तारी के दावे

 

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शहर के सभी निकास मार्गों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख