#अपराध

January 13, 2026

हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप सप्लाई करने आया था पंजाबी युवक, 26 साल का है आरोपी

पंजाबी युवक कार के डैशबोर्ड में छिपा कर हिमाचल पहुंचा रहा था नशा

शेयर करें:

Chitta News shimla

शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है। इस खतरनाक कारोबार में बाहरी राज्यों के तस्कर हिमाचल की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हालांकि शिमला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने नाकाबंदी के दौरान चिट्टे की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम एएसआई पुनित के नेतृत्व में ऑकलैंड टनल और लक्कड़ बाजार क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि लक्कड़ बाजार की ओर से संजौली की तरफ जा रही एक कार में नशीले पदार्थों की खेप ले जाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत रणनीति बनाकर संबंधित मार्ग पर नाकाबंदी की।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवक भगा ले गया 18 से कम उम्र की लड़की, 8 माह तक करता रहा मुंह काला

कार के डैशबोर्ड में छिपाई थी नशे की खेप

कुछ ही देर में संदिग्ध कार वहां पहुंची, जिसे पुलिस ने रोककर स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कार के डैशबोर्ड से 20.880 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर ही कार चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया।

26 साल का युवक निकला चिट्टा तस्कर

पुलिस ने आरोपी की पहचान 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में की हैए जो पंजाब के जिला फिरोजपुर की तहसील गुरु हरसहाय का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहरी राज्य से नशे की खेप लाकर शिमला में इसकी सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस को आशंका है कि इस तस्करी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल दिवस से पहले सीएम सुक्खू ने बुला ली कैबिनेट बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

एनडीपीएस एक्ट पर दर्ज हुआ मामला

थाना संजौली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की तैयारी की जा रही हैए ताकि नशे के पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में लोहड़ी पर पसरा मातम : गहरी खाई में गिरी कार- 2 सगे भाई जिंदा बचे, 3 ने तोड़ा दम

छोटी उम्र में नशा तस्करी कर रहे युवा

गौरतलब है कि हाल के महीनों में शिमला सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में छोटी उम्र के तस्कर और बाहरी राज्यों से जुड़े नशा सप्लायर लगातार पुलिस के हाथ लग रहे हैं। इससे यह साफ हो रहा है कि नशा माफिया योजनाबद्ध तरीके से हिमाचल की युवा पीढ़ी को अपना शिकार बना रहा है। इसी को देखते हुए शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और युवाओं को नशे से बचाने के लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। शिमला पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देंए ताकि समय रहते इस सामाजिक बुराई पर काबू पाया जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख