#अपराध
June 9, 2025
हिमाचल : साफ-सफाई के बहाने जेल से भागा कैदी, 18 घंटे तक भी पुलिस के हाथ खाली
फरार कैदी को चप्पे-चप्पे पर तलाश रही पुलिस
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल पुलिस के चंबा जिले में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। कैदी के फरार होने से पूरे जेल प्रशासन और पुलिस डिपॉर्टमेंट में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीमें चप्पे-चप्पे पर कैदी की तलाश कर रही हैं, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
बताया जा रहा है कि कैदी ने कारगार राजपुरा में नाबालिग को भगाने के मामले में विचाराधीन है। कैदी के फरार होते ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। फरार कैदी की धर-पकड़ करने के लिए पुलिस टीम ने जगह-जगह पर नाकेबंदी कर दी है। साथ ही अन्य पुलिस चौकियों और थानों को सूचित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कैदी बीते कल साफ-सफाई करने के लिए कैदी कारगार से बाहर लाए गए थे। दोपहर करीब 3.30 बजे पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गया। इस बात का पता तब चला जब कैदियों की गणना करने पर एक कैदी कम निकला।
फरार कैदी की पहचान 36 वर्षीय इब्राहिम निवासी गाडरी, जिला चंबा के रूप में हुई है- जो कि नाबालिग को भगाने के मामले में सजा काट रहा है।
इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जेल में तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत इस बाबत जेल के उप अधीक्षक को सूचित किया। इसके बाद जिला कारगार की पुलिस टीम फरार कैदी की तलाश में जुट गई।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि विचाराधीन कैदी इब्राहिम तीसा की ओर भी भाग सकता है। फिलहाल, पुलिस टीम उसे ढूंढने में जुटी हुई हैं। जिला कारगार के उप अधीक्षक बीआर ठाकुर का कहना है कि जल्द ही कैदी सलाखों के पीछे होगा। पुलिस टीमें चप्पे-चप्पे पर उसकी तलाश कर रही हैं।