#अपराध

July 4, 2025

धर्मशाला में NIA की रेड - टीम ने छान मारा दुकानदार का घर और दुकान, जानें क्या है पूरा मामला

विदेशी महिला से दुकानदार ने की है शादी

शेयर करें:

NIA Raids Dharamshala

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन केंद्र धर्मशाला में शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक गोपनीय और सुनियोजित ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह रेड शहर के भीड़भाड़ वाले नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर-4 में की गई, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी मकलोडगंज से कुछ ही दूरी पर है।

धर्मशाला में NIA का छापा

कार्रवाई का केंद्र बना सनी कम्युनिकेशन सेंटर- जिसकी दुकान टेम्पल रोड मकलोडगंज में स्थित है। NIA की टीम चंडीगढ़ से विशेष गाड़ियों में सुबह करीब 4 बजे धर्मशाला पहुंची। इस टीम में 10 से 12 अधिकारी शामिल थे- जिन्होंने बिना किसी हड़कंप के एकदम सटीक ढंग से कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : परिजन करते रहे मना, स्कूल जाने के लिए निकल गया शिक्षक- 4 दिन से नहीं चल रहा कुछ पता

पहले मामूली दुकानदार, अब आलीशान संपत्ति

पहले सनी के घर, फिर उसकी दुकान पर दबिश दी गई, और अब उसकी बैंकिंग गतिविधियों, दस्तावेज़ों और विदेशी लेन-देन की बारीकी से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सनी पहले मोबाइल की छोटी दुकान चलाता था और कभी दूसरों की दुकानों में काम करता था। मगर हाल ही में उसकी आर्थिक स्थिति में अचानक बड़ा उछाल आया है। उसने 2 मई को मकलोडगंज में "सनी कम्युनिकेशन" नामक बड़ी दुकान खोली और उसके कुछ समय बाद ही तीन मंज़िला मकान खरीदने की भी खबर है।

रूसी महिला से विवाह

यह तेजी से बढ़ती संपत्ति और विदेशी रिश्तों को लेकर जांच एजेंसियों के कान खड़े हुए और उसी के चलते NIA ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। जांच एजेंसी को शक है कि सनी की रूस की एक महिला से विवाह के बाद उसकी गतिविधियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदिग्ध लेन-देन शुरू हुए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये लेन-देन किसी अवैध गतिविधि से जुड़े हैं या नहीं, लेकिन एनआईए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मलबे के सैलाब में बह गया था बिशन सिंह, रातभर पेड़ की टहनी पकड़कर बचाया खुद को

बेचता था फर्जी सिम कार्ड

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सनी जो कि मूल रूप से चंबा का रहने वाला है। पहले मकलोडगंज में मोबाइल की दुकान चलाते वक्त फर्जी सिम कार्ड बेचने जैसे मामलों में भी संदिग्ध रह चुका है। हालांकि, उस वक्त कोई ठोस मामला सामने नहीं आया था। अब एनआईए पुराने रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स, सिम कार्ड की बिक्री और विदेशी नंबरों से संपर्क तक हर पहलू की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

टूरिस्ट हब में खुफिया जांच ने बढ़ाई सनसनी

मकलोडगंज जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में एनआईए की तड़के की छापेमारी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि एक सामान्य दुकानदार के पास अचानक इतना पैसा और विदेशी कनेक्शन कहां से आया? इस क्षेत्र में तिब्बती शरणार्थियों की उपस्थिति, अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की आवाजाही और कई विदेशी संगठनों की गतिविधियों के चलते यहां हर हलचल को संवेदनशील माना जाता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों ने खोया नौजवान बेटा, दोस्त को फोन कर कही थी- नहीं जीने की बात

NIA अभी चुप, लेकिन जांच हर एंगल से

NIA अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है,. लेकिन अंदरखाने चल रही कार्रवाई से यह साफ है कि मामला सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा कोई गहरा कनेक्शन भी हो सकता है। NIA बैंक लेन-देन, विदेशी पासपोर्ट धारकों से संपर्क, सोशल मीडिया अकाउंट्स, विदेशी ट्रैवल हिस्ट्री और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख