#अपराध
August 21, 2025
हिमाचल की बेटी ने पंजाबी से की थी लव मैरिज, ढाई साल बाद परिजनों को इस हालत में मिली
मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालवालों पर जताया शक
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश की कई बेटियां-बहुएं आज भी प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं। कई महिलाएं इस प्रताड़ना के चलते अपन जान तक गंवा बैठी हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के ऊना जिले से सामने आया है- जहां की एक बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
दुखद बात ये है कि महिला की शादी को अभी महज ढाई साल ही हुए थे। महिला के मायके पक्ष ने बेटी की मौत को लेकर सुसरालवालों पर गंभीर आरोप जड़े हैं और उसकी मौत का जिम्मेवार ठहराया है।
मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी चीना ने ढाई साल पहले लुधियाना के सिमरनजीत सिंह से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही चीना को उसके ससुराल वालों ने पैसों के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।
चीना के भाई ने बताया कि बीती 17 अगस्त को चीना के ससुराल से उसकी सास मनजीत कौर का फोन आया। मनजीत ने फोन पर बताया कि चीना ने कोई गलत दवाई खा ली है- जिससे उसे रिएक्शन हो गई है।
सूचना मिलते ही चीन के परिजन उसके ससुराल पहुंचे। वहां पर उन्होंने देखा कि चीना के गले और बाहों पर कुछ निशान पड़े हुए थे। चीना की तबीयत काफी बिगड़ गई थी- जिसके चलते परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया था। जहां पर उपचार के दौरान बीते कल उसकी मौत हो गई।
चीना की मौत को लेकर मायकेवालों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर शक जाहिर किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी बेटी की मौत में ससुराल वालों का हाथ है। जबकि, ससुराल पक्ष दावा कर रहा है कि चीना की मौत दवाई के रिएक्शन के कारण हुई है।
फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में चीना के पति सिमरनजीत के खिलाफ BNS की धारा 2025U/S 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा मृतका के मायके वालों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस टीम ससुराल पक्ष के लोगों और घर के आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है- ताकि पता चल सके कि आखिर चीना की मौत का असली कारण क्या है।