#अपराध

February 23, 2025

हरियाणा से बस में सवार होकर हिमाचल पहुंचा नवजात, पुलिस भी हैरान- आखिर ऐसे खुला राज 

मंडी से बरामद हुआ बच्चा, युवक-युवती गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस 

शेयर करें:

police constable sitting in hospital holding a new born

मंडी। महज पांच दिन का नवजात बच्चा बस में सवार होकर हरियाणा से हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर तक कैसे पहुंच सकता है ? यह सवाल पुलिस को भी हैरान कर देने वाला था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सिर्वलांस की मदद से आखिर पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा ही लिया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। 

 

यह है पूरा मामला 


गिरीश नाम के युवक ने मंडी में रहने वाली अपनी दोस्त राधा के साथ मिलकर असल में बच्चा पंचकूला के एक अस्पताल से चुराया था। राधा एलर्जी के इलाज के लिए मनीमाजरा डिस्पेंसरी गई थी। वहां उसने एक नवजात शिशु को देखा और उसे चुराने की योजना बनाई। मनीमाजरा के पिपली वाला टाउन की रहने वाली सुमन ने 15 फरवरी को एक बेटे को जन्म दिया था। गिरीश और राधा ने उसी समय नवजात के अपहरण की पूरी योजना बनाई। दोनों उस बच्चे को सेक्टर 6 के हॉस्पिटल से चोरी कर चंडीगढ़ के बस स्टैंड गए। वहां से उन्होंने मंडी जाने वाली बस पकड़ी और हिमाचल के मंडी चले गए। दोनों पांच दिन तक वही रहे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा तस्कर दंपति पर थी पुलिस की नजर, मौका मिलते ही धर-दबोचे दोनों

नवजात पूरी तरह से सुरक्षित 


अब पंचकूला पुलिस ने नवजात शिशु के साथ ही गिरीश और राधा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं का पता लगाया। पुलिस ने दोनों के चंगुल से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बरामद हुआ नवजात पूरी तरह से सुरक्षित है। 

 

कहीं बच्चे को बेचने का प्लान तो नहीं था


पुलिस द्वारा 5 दिन के बच्चे के चोरी मामले में गिरफ्तार महिला और पुरुष को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा सके फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है अब देखना यह होगा कि आरोपी महिला और पुरुष ने बच्चा बेचने के लिए चोरी किया था या बच्चों के साथ कुछ और होना था। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस को बड़ी जानकारी हासिल होने की उम्मीद है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख