#अपराध

May 12, 2024

हिमाचल: पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया निजी बस का कंडक्टर- जानें

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। यहां नेपाली मूल के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति निजी बस में कंडक्टर का काम करता था।

किराए के मकान रहता था कमल

मृतक कमल सिंह का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। वह अपने परिवार के साथ जिला सोलन के कंडाघाट में किराए के मकान में रहता था।

फंदे से लटका मिला शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि कंडाघाट में किराए के मकान में रह रहे नेपाली मूल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेत में बेसुध मिला हरियाणा का बुजुर्ग, लौट रहा था घर
इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को फंदे से उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

निजी बस में करता था कंडक्टरी

बताया जा रहा है कि कमल सिंह कंडाघाट में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। कमल एक निजी बस में कंडक्टर का काम करता था। यह भी पढ़ें : युवती के घर से मिली चिट्टे की खेप- साथ वाला युवक भी अरेस्ट शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पिछले काफी समय से मानिसक रूप से परेशान था। उसने खुद फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि व्यक्ति के मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख