Wednesday, November 13, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: युवती के घर से मिली चिट्टे की खेप- साथ वाला युवक...

हिमाचल: युवती के घर से मिली चिट्टे की खेप- साथ वाला युवक भी अरेस्ट

कुल्लू। भौतिक सुख-सुविधाओं की पूर्ति व जल्द अमीर बनने की लालसा पाले हिमाचल प्रदेश के कई सारे युवक-युवतियां नशे के स्मगलर बन गए हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है। जहां पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है।

27 वर्षीय युवक के साथ युवती अरेस्ट

चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी युवक का नाम संजय दत्त पुत्र देव दत्त है। जिसकी उम्र 27 साल है। संजय दत्त कुल्लू का रहने वाला है। वहीं आरोपी युवती केलांग के जिस्पा की तरहने वाली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेत में बेसुध मिला हरियाणा का बुजुर्ग, लौट रहा था घर

पुलिस को मिल रही थी लंबे वक्त से खबर

सामने आई जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे वक्त से इस बात की सूचना मिल रही थी कि यहां स्थित रिहायशी क्वार्टर में एक युवक व युवती चिट्टे का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से बीते दिन उनके रिहायशी क्वार्टर में दबिश दे डाली।

इतना चिट्टा हुआ बरामद

दबिश के दौरान कमरे में एक युवक व एक युवती मौजूद थे। पुलिस ने जब गहनता से तलाशी की तो उनसे 07 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत युवक-युवती को चिट्टे सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क पर काम कर रहे मजदूर को टिप्पर ने मारी टक्कर, नहीं बची जान

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगामी जांच की जाएगी। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश को नशे के कारोबार ने इस कदर जकड़ लिया है कि, अब यहां लड़कियां भी नशे के इस काले कारोबार में शामिल हो गई हैं। आए दिन पुलिस में ऐसे कई मामले रिपोर्ट किए जाते हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments