#अपराध

August 8, 2025

हिमाचल की जेल में खेला- कैदी ने रची जेलर को रास्ते से हटाने की साजिश, ऐसी की थी प्लानिंग

जेल से मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग से खुला मामला

शेयर करें:

Himachal Pradesh crime news

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां आदर्श सेंट्रल जेल नाहन में  एक कैदी ने जेल अधीक्षक को ही मारने की साजिश रची। इस घटना के बाद पूरे जेल में हलचल मच गई और पूरे प्रदेश में ये चर्चा का विषय बन गया है।

अजय ने रची थी साजिश

आदर्श सेंट्रल जेल नाहन में  कुख्यात कैदी अजय उर्फ “मेंटल” ने जेल अधीक्षक भानु प्रताप शर्मा को जान से मारने की साजिश रची। इस साजिश में शामिल उसके साथी विशाल उर्फ बंबईया को पुलिस ने पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित दुर्गा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : करंट लगने से महिला और जवान लड़के ने तोड़ा दम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

फोन पर की थी बात

पुलिस के मुताबिक, कैदी अजय ने पिछले महीने जेल से मोबाइल फोन के जरिए विशाल से संपर्क किया और अधीक्षक को खत्म करने की बात कही। यह बातचीत रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया गया।

कॉल रिकॉर्डिंग में हुआ खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चौकी गुन्नूघाट के प्रभारी एएसआई सुरेश मेहता के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई। तकनीकी साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर टीम ने आरोपी विशाल को दबोचा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : उफनती खड्ड में फंस गए पति-पत्नी, दिल्ली से विधायक ने संभाला मोर्चा- सुरक्षित निकाले

पुलिस ने की खबर की पुष्टि

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि मुख्य आरोपी अजय उर्फ “मेंटल” पहले से कई संगीन आपराधिक मामलों में नामजद है और एक हाई-प्रोफाइल अपराधी माना जाता है। पुलिस अब इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की पहचान में जुटी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख