मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से मारपीट का एक मामला सामने आया है। जिले की चांबी पंचायत स्थित नेहरा गांव में अंतरजातीय विवाह करने पर वधू पक्ष ने वर के घर पर हमला किया है। उन्होंने लड़के के पूरे परिवार के साथ मारपीट की है।
वधू पक्ष ने लड़के के घरवालों को पीटा
इतना ही नहीं घर की महिलाओं को बाहर घसीट कर उनके कपड़े तक फाड़े हैं। साथ ही पूरे परिवार को जातिसूचक शब्द कहकर बेइज्जत भी किया है। मामले को लेकर लड़के के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करवाई है।
अंतरजातीय विवाह से हैं गुस्सा
शिकायतकर्ता भूपेंद्र कुमार ने बताया कि उसके छोटे भाई ने एक लड़की से अंतरजातीय विवाह किया है। इस बात से लड़की के घरवाले काफी गुस्सा हैं। इसी के चलते लड़की के घर से दर्जनों लोगों ने आकर उनके घर पर हमला कर दिया।
यह भी पढें: हिमाचल में होगी 6297 प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती, जानें कितना मिलेगा वेतन
महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को घसीटा
गुस्साए लोग उसके माता-पिता, पत्नी, दादी और दो साल के बेटे को घर से बाहर घसीटकर ले गए और उनके साथ मारपीट की। साथ ही सभी को जातिसूचक शब्द कहकर बेइज्जत किया। भूपेंद्र ने बताया कि लड़की के घरवालों ने उन्हें जिंदा जलाने की भी धमकी दी। फिलहाल, पुलिस ने लड़के के घरवालों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
दो बच्चों को घर में छोड़ मां हुई लापता
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला कहां गई, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। महिला घर से बैंक जाने के लिए निकली थी।
महिला की शादी को करीब आठ साल हुए हैं। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे घर पर अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले भी मई महीने में घर से लापता हो गई थी। उस वक्त महिला...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मेले में आया था सामान बेचने, मिली मौत
यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से सामने आया है। जहां कसौली के एक मेले में सामान बेचने आए पंजाब के शख्स की घर वापसी के समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रास्ते में धुंध व लापरवाही के कारण उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के वक्त उसने...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें