#अपराध
January 11, 2025
हिमाचल : जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया युवक, फिर पैसे लूट कर फैंका बाहर
हिमाचल में युवक के साथ लूट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी जिले से लूटपाट, धोखाधड़ी, चोरी आदि जैसे मामले सामने आते रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक 25 वर्षीय युवक के साथ लूटपाट की गई है।
मामले में युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। युवक का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर उसके साथ लूटपाट की है।
शिकायतकर्ता अमर ने पुलिस को बताया कि वो आसाराम बिल्डिंग फागली शिमला A/Pबेस्ट गैस एजेंसी के पास रहता है। बीते बुधवार को देर शाम फागली के पास कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क से उसे जबरन गाड़ी में बिठा दिया। इसके बाद वो लोग उसे कुछ दूरी पर ले गए और उसके साथ लूटपाट करके उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया। अमर ने बताया कि आरोपियों ने उससे लगभग 5 हजार रुपए कैश और 20 हजार रुपए गूगल-पे से ट्रांसफर करवाए हैं। इस हाथापाई में उसे मामूली चोटें भी आई हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। साथ ही मौके पर लगे CCTV फुटजे को खंगाला जा रहा है ताकि पता लगा सके कि गाड़ी किस ओर गई।