#यूटिलिटी
February 9, 2025
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, पांच जिलों के लिए अगले चार दिन कठिन
मैदानी इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कल के लिए हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जबकि, सूबे के मैदानी इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तक प्रदेश में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कल फिर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसका असर पांच जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होगी। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जबकि, प्रदेश के अन्य सात जिलों में मौसम साफ रहेगा। मगर मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर शनिवार को बर्फ के फाहे गिरे हैं। इससे वहां पर सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य कई क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने के साथ धूप खिली रही।
बता दें कि इस बार बाहरी राज्यों से आने वाले लाखों पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी थी। पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए हिमाचल आते हैं। मगर न इस बार बहुत कम बर्फबारी होने से पर्यटक मासूस हो रहे हैं। हालांकि, अब मौसम खराब रहने से भारी बर्फबारी की उम्मीद है। जिससे हिमाचल पहुंचे सैलानियों के चेहरों पर भी रौनक लौटेगी। दूसरी तरफ प्रदेश के किसान-बागवान भी अच्छी बारिश-बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं।