#अपराध

October 2, 2025

हिमाचल में तैनात रहा लेफ्टिनेंट कर्नल देहरादून से गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं कनेक्शन!

कर्नल ने तैयार किए थे अलग-अलग फर्जी दस्तावेज

शेयर करें:

lieutenant colonel fake documents

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात एक अधिकारी को जाली दस्तावेज तैयार करने और बिना लाइसेंस हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

लेफ्टिनेंट कर्नल हुआ अरेस्ट

मामले की जानकारी देते हुए SP गौरव सिंह ने बताया कि सेना के ही एक अधिकारी, जाधव निवासी लातूर (महाराष्ट्र), जो वर्तमान में डगशाई में तैनात हैं, ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि लेफ्टिनेंट कर्नल ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और यहां तक कि सशस्त्र बल पहचान पत्र भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी स्कूल के PT टीचर की करतूत, छात्रों से की बदसलूकी- थाने पहुंचा मामला

फर्जी दस्तावेद बनाने का आरोप

इन दस्तावेजों पर आरोपी की तस्वीर तो थी, लेकिन नाम “ताहिर मुस्तफा” लिखा हुआ था। इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी अभय पिसाल (45), निवासी जिला सतारा, महाराष्ट्र को देहरादून से दबोचा है।

बिना लाइसेंस की 12 बोर बंदूक बरामद

जांच के दौरान आरोपी के पास से बिना लाइसेंस की 12 बोर की बंदूक भी बरामद हुई है। खास बात यह है कि इस बंदूक पर न तो किसी कंपनी का निशान था और न ही कोई गन नंबर दर्ज था। यह हथियार पूरी तरह संदिग्ध पाया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान झारखंड में कर रहा था ट्रेनिंग, तालाब में मिली देह- सदमे में परिजन

खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क

पुलिस के अनुसार, 23 अगस्त 2023 को 95 इन्फैंट्री ब्रिगेड के आदेश पर गठित अधिकारियों की एक बोर्ड टीम ने आरोपी के पास से यह संदिग्ध दस्तावेज और हथियार जब्त किए थे। बोर्ड ने जांच के दौरान पाया था कि पिसाल के पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क होने की आशंका है। इस कारण न केवल हथियार बल्कि कई डिजिटल कलाकृतियां और फर्जी पहचान दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए थे।

पाकिस्तान से कनेक्शन पर उठे सवाल

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी की गतिविधियां पाकिस्तान के साथ संदिग्ध रूप से जुड़ी हुई थीं। यह आरोप तब लगे जब वह वर्ष 2023 में डगशाई (सोलन) में लैफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर तैनात था। उस समय भी उसके खिलाफ पाकिस्तान के साथ संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहने और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी स्कूल के PT टीचर की करतूत, छात्रों से की बदसलूकी- थाने पहुंचा मामला

पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेना द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने धर्मपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। धर्मपुर पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख