#अपराध
September 1, 2025
हिमाचल से लापता लड़की कश्मीर में मिली : 17 दिन पहले पंजाब से बरामद हुई थी मां की देह
पति ने पुलिस को बताया कुछ लोगों के बारे में
शेयर करें:
लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में महिला की हत्या और बच्ची के लापता होने के सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लापता बच्ची अद्विका को कश्मीर के कुलगाम से सुरक्षित बरामद कर लिया है।
पंजाब और हिमाचल पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद बच्ची तक पहुंचा गया। सोमवार शाम को बच्ची को लाहौल पुलिस के हवाले किए जाने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होगी और फिर उसे परिवार को सौंपा जाएगा।
इस मामले की पुष्टि खुद लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने की। उन्होंने कहा कि कीरतपुर और लाहौल पुलिस ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। विधायक ने बताया कि विधानसभा में मुद्दा उठाने और प्रदेश सरकार के हस्तक्षेप के बाद ही जांच तेज हुई। उन्होंने कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी का भी आभार जताया, जिन्होंने पंजाब सरकार के मंत्रियों से सीधे संपर्क कर मामले को आगे बढ़ाने में मदद की।
4 अगस्त को लाहौल-स्पीति के उदयपुर क्षेत्र की रहने वाली सपना अपनी बेटी अद्विका को इलाज के लिए कुल्लू लेकर गई थी। इसके बाद दोनों रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। इसके बाद परिवार में सनसनी फैल गई।
परिवार की तलाश के बीच 14 अगस्त को पंजाब के रूपनगर जिले के कीरतपुर के पास सपना का शव बरामद हुआ। शव नग्न अवस्था में था, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई।
इसके बाद सपना के पति की शिकायत पर हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
पति ने बताया कि वह खेतीबाड़ी और ढाबे का काम करता है, जिसमें सपना भी मदद करती थी। उनका आरोप था कि सब्जियां लाने वाली कुछ पिकअप गाड़ियों पर सवार लोग अक्सर ढाबे पर रुकते थे और सपना से बातचीत करते थे। उन्हें शक है कि इस वारदात में वही लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस की जांच में अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लगातार 15 दिनों तक असमंजस में रहने के बाद परिवार और क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है कि अद्विका सुरक्षित मिल गई है। बच्ची इस वक्त कुलगाम पुलिस की कस्टडी में है और परिवार को सौंपने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
लोगों का कहना है कि यह घटना इलाके के लिए गहरा सदमा है, क्योंकि हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। वहीं बच्ची का सुरक्षित मिलना लोगों के लिए उम्मीद और सुकून लेकर आया है।