#अपराध

October 10, 2025

हिमाचल : मामूली बहस ने उजाड़ा परिवार, पहले पत्नी-फिर पति ने उठाया गलत कदम; दोनों की मौ*त

पत्नी के जाने का दुख नहीं सह पाया पति- दे दी जा*न

शेयर करें:

KARWACHAUTH UNA HUSBAND WIFE

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से करवाचौथ के त्योहार पर एक घर में मातम पसरा हुआ है। जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्नाटे में डाल दिया है। यहां मामूली कहासुनी ने एक परिवार उजाड़ दिया है।

पति-पत्नी ने की आत्महत्या

हरोली क्षेत्र के वटकलां गांव में मामूली घरेलू झगड़े ने एक खुशहाल परिवार की दुनिया ही उजाड़ दी। पति-पत्नी के बीच हुई छोटी-सी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पहले पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी, और फिर अगले ही दिन ग़म से टूटे पति ने भी वही रास्ता चुन लिया।

ह भी पढ़ें: हिमाचल : चार लोगों ने खाया जह*र, एक घर से उठी दो अर्थियां- पूरे इलाके में पसरा मातम

मामलूी कहासुनी से बढ़ी बात

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विशाला देवी (पत्नी सुनील कुमार) और सुनील कुमार पुत्र छजू राम, निवासी वटकलां गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 8 अक्तूबर को किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई।

बहस के बाद पत्नी ने खाया जहर

बहस के दौरान विशाला देवी ने गुस्से में कहा कि वह जहर खा लेगी। यह बात दोनों के बीच आखिरी संवाद साबित हुई। उसी शाम विशाला देवी ने जहर निगल लिया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ह भी पढ़ें: हिमाचल : करवाचौथ पर उजड़ा महिला का सुहाग, नाले में गिरी छुट्टी पर घर आ रहे पति की बाइक

पत्नी की मौत का दुख नहीं सह पाया

पत्नी की मौत से टूट चुके सुनील कुमार के लिए यह सदमा असहनीय था। पत्नी की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई थी कि अगले दिन यानी 9 अक्तूबर को उसने भी जहर खा लिया। परिजन उसे आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूरे परिवार में पसरा मातम

इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। SP ऊना अमित यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

 
 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख