#अपराध
April 9, 2025
हिमाचल : गांव के पास खेत में पड़ी मिली व्यक्ति की देह, थोड़ी दूर पार्क थी स्कूटी
दस्तावेज के आधार पर हुई व्यक्ति की पहचान
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर कवाड़ी (भड़ू) ग्राम पंचायत के एक खेत में एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद पूर इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। मृतक रमेहद गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक की पहचान अश्विनी के रूप में हुई है और उसकी उम्र 45-50 साल के बीच बताई जा रही है। उसकी पहचान उसके जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर हुई है।
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को घटनास्थल के पास सड़क पर एक स्कूटी खड़ी मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि ये स्कूटी पिछले दो दिन से यहीं खड़ी थी। अभी तक व्यक्ति के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।