#अपराध

May 3, 2025

हिमाचल में शर्मसार हुआ राखी का रिश्ता, 3 भाइयों ने बहन के साथ की नीचता- 9 साल की है बेचारी

खेतों में गई थी मां, घर में बेटी के साथ हुई घटना

शेयर करें:

MandiCrime

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की ज्यूणी वैली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है और सबसे भयावह बात ये है कि इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले तीनों लड़के उसके अपने चचेरे भाई हैं और सभी नाबालिग हैं।

9 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

यह मामला पुलिस थाना गोहर क्षेत्र का है। बच्ची 5वीं कक्षा में पढ़ती है और घटना के समय वह अपनी छोटी बहन के साथ घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान उसके चचेरे भाई, जिनकी उम्र 13 और 14 साल बताई जा रही है, वहां पहुंचे और बच्ची को हवस का शिकार बना डाला।

 

यह भी पढ़ें : चूड़धार यात्रा टैक्स पर घिरी सुक्खू सरकार, प्रेम शुक्ला बोले-कांग्रेस चला रही मुगलिया शासन

मां खेतों में थी

पीड़िता की मां उस वक्त मवेशियों और खेतों के काम से बाहर गई हुई थी। बच्ची अकेली थी, और इस अकेलेपन का फायदा उठाया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को धमकी देते रहे कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देंगे। लेकिन मां जब घर लौटी तो बच्ची का डर उसकी खामोशी और आंखों का दर्द मां से छुप नहीं सका। बच्ची ने टूटे शब्दों में आपबीती सुनाई और मां सीधे थाने पहुंची।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस में मचा बवाल- दिल्ली जा रहे तीन बड़े नेता, क्या हाईकमान से होगी सीधी बात?

पुलिस जांच में जुटी, गांव स्तब्ध

मामले की पुष्टि मंडी के एडीशनल एसपी सागर चंद्र ने की है। उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट सहित IPC की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच गहराई से की जा रही है और नाबालिग आरोपियों को क़ानूनी प्रक्रिया के तहत जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख