#अपराध

January 24, 2025

हिमाचल: पढ़ाई छोड़ हेयर ड्रेसर बनना चाहता था अभि, परेशान होकर उठाया गलत कदम

परिजनों से की थी अभि ने बात

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है। युवक ITI का छात्र था। युवक की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

युवक ने लगाया फंदा

बताया जा रहा है कि युवक अपनी मां और बहन के साथ किराए के मकान में रहता था। युवक ने इसी कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पिता करते हैं मजदूरी, बेटी ने घर-घर जाकर किया काम, अब कला ने लूटी वाहवाही

ITI में कर रहा था पढ़ाई

परिजनों ने बताया कि युवक घुमारवीं में एक निजी ITI में वेल्डर का कोर्स कर रहा था। बीते बुधवार को वो घुमारवीं से घर आया और परिजनों से कहने लगा कि उसे वेल्डर का कोर्स नहीं करना है। उसे हेयर कटिंग का काम करना है।

परिजनों ने हुई थी बात

वहीं, बीते कल वो घर पर ही था- जहां दोपहर बाद उसने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे को फंदे से लटका देख मौके पर चीख-पुकार मच गई। घर से शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पुहंचे और पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सियूल नदी में गिरा व्यक्ति, जल्द नए घर में होना था शिफ्ट- पसरा मातम

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान अभि शर्मा के रूप में हुई है- जो कि ऊना के बंगाणा का रहने वाला था।

क्यों की युवक ने आत्महत्या?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख