#अपराध

October 3, 2025

हिमाचल : फौजी को पकड़ने जम्मू पहुंची पुलिस, 3 साल तक करता रहा युवती से नीचता

पहले तोड़ी सगाई, फिर युवती से की बदसलूकी

शेयर करें:

Una Indian Army Soldier

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। जिले की एक युवती ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनात एक फौजी युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

फौजी ने युवती का किया रेप...

शिकायत के आधार पर महिला थाना ऊना की पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और बुधवार को थाना प्रभारी रूप सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने उधमपुर में दबिश दी। वहां मौजूद सेना अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आरोपी किसी सैन्य गतिविधि के चलते यूनिट से बाहर है। हालांकि, अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अगले तीन दिनों के भीतर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, तेज आंधी-तूफान के साथ बरसेगी आफत

3 साल तक की नीचता

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले तीन वर्षों से शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि कुछ माह पहले दोनों परिवारों की रजामंदी से उनकी सगाई भी हो गई थी। लेकिन अचानक आरोपी ने रिश्ता तोड़ दिया और शादी से साफ इनकार कर दिया।

सगाई तोड़ी, दी धमकियां

युवती ने आगे बताया कि जब उसने विरोध जताया तो आरोपी ने धमकाया कि अगर उसने ज्यादा दबाव बनाया तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के पिता ने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए परिवार को चुप रहने और समझौते के लिए मजबूर करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, पंचायत स्तर पर भी रिश्तेदारों के जरिए दबाव बनाया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दशहरे के दिन मां-बाप ने एक साथ खोई दो बेटियां, खड्ड में सहेली के साथ मिली दोनों की देह

पुलिस ने कसा शिकंजा

ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिए गए हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आरोपित के परिवार और रिश्तेदारों के खिलाफ भी धमकाने और दबाव बनाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र में चर्चा का विषय बना मामला

इस पूरे घटनाक्रम ने ऊना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी हलचल पैदा कर दी है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो यह न केवल युवती के साथ अन्याय है, बल्कि समाज और फौजी जैसी सम्मानित संस्था की छवि पर भी धब्बा है। ग्रामीणों का मानना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी युवती ऐसी स्थिति का शिकार न हो।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख