#अपराध

January 16, 2026

साली को भगाकर हिमाचल ले आया जीजा, झूठी पत्नी बनाकर रखी; कई दिन तक किया मुंह काला

स्कूल पेपर देने गई थी लड़की, वहीं से भगा ले गया जीजा

शेयर करें:

kangra Crime News

कांगड़ा/जशपुर। अकसर कहा जाता है साली आधी घरवाली होती है। शायद इसी कहावत को दूसरे राज्य का रहने वाला एक जीजा सच करने चला था। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला से सामने आए इस मामले ने जीजा साली के नाजुक रिश्ते को तार तार कर दिया है। दरअसल यहां एक जीजा अपनी ही नाबालिग साली को घर से भगाकर हिमाचल प्रदेश ले आया। यहां पर उसने अपनी साली को पत्नी बताया और उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल गई साली को भगा ले गया था जीजा

मामला 14 दिसंबर 2025 का है। जब  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में पीड़िता के पिता ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में पिता ने बताया कि उनकी 15 साल की बेटी 13 दिसंबर को परीक्षा देने स्कूल गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। जब पिता स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बेटी ने उस दिन परीक्षा दी ही नहीं थी। इसके बाद परिजनों और पुलिस की चिंता और बढ़ गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के पूर्व मंत्री-सांसद का ऐलान: मेरा बेटा भाजपा से लड़ेगा चुनाव- सियासत गरमाई

पीड़िता ने पुलिस थाना में किया खुलासा

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। करीब तीन हफ्ते बाद 5 जनवरी 2026 को पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस चौकी पहुंची और न्यायालय में दिए बयान में पूरी घटना का खुलासा किया। पीड़िता ने बताया कि उसका जीजा रोहित कुमार सिदार अपने दोस्त ओमप्रकाश सिदार के साथ बाइक पर आया था। काम दिलाने का झांसा देकर उसे पहले कोरबा ले जाया गया।

 

यह भी पढ़ें : झुकने को तैयार नहीं विक्रमादित्य: IPS अधिकारियों को मंत्री की दो टूक.... मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं

कांगड़ा में पत्नी बनाकर रखा; कई दिन किया दुष्कर्म

पीड़िता के अनुसार अगले दिन ओमप्रकाश बाइक लेकर वापस लौट गया, जबकि रोहित उसे ट्रेन से जालंधर होते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले ले गया। वहां आरोपी ने उसे अपनी पत्नी बताकर एक तंबू में रखा। आरोपी राजमिस्त्री का काम करता था और नाबालिग से भी मजदूरी करवाता रहा। इसी दौरान 5 से 6 दिनों तक उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य के बयान पर CM सुक्खू की प्रतिक्रिया, बातों-बातों में PWD मंत्री को सुना गए बहुत कुछ...

पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगी को किया अरेस्ट

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रोहित कुमार सिदार को उसके घर धौरासाढ़ (फरसाबहार) से गिरफ्तार कर लिया। वहीं अपहरण में सहयोग करने वाले सह.आरोपी ओमप्रकाश सिदार (28) को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ दोकड़ा चौकी पुलिस ने रेप की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख