#अपराध
August 1, 2025
हिमाचल में बेलगाम खनन माफिया: वन विभाग के अधिकारियों का रास्ता रोक सरेआम दी ध*म*की
रास्ता रोक कर बोले खनन माफिया- हमारा इलाका है हम करेंगे खनन
शेयर करें:

नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल प्रदेश का औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ अब अवैध खनन माफिया की खुलेआम दबंगई का गढ़ बनता जा रहा है। यहां न केवल नदी.नालों और वन संपदा का बेधड़क दोहन हो रहा है, बल्कि अब ये माफिया सरकारी अधिकारियों को सरेआम धमकाने से भी नहीं चूक रहे। हाल ही में सामने आए एक घटनाक्रम ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह दर्शाता है कि माफिया के हौसले किस कदर बुलंद हैं।
यह घटना बुधवार रात की है जब वन विभाग की हटड़ा बीट की प्रभारी विशाखा मेहता अपनी टीम के साथ गश्त पर थीं। गश्त के दौरान टीम जब गुरीवाला क्षेत्र की शामलात भूमि पर पहुंची तो वहां मशीनों की तेज आवाजें सुनाई दीं। टीम ने जब मौके पर दबिश दी, तो वहां एक जेसीबी और दो टिप्पर रेत-बजरी और खैर की लकड़ी का अवैध खनन करते पाए गए। वन विभाग की कार्रवाई की भनक मिलते ही आरोपी वाहन मौके से भाग निकले।
लेकिन असली दुस्साहस इसके बाद शुरू हुआ। जब वन विभाग की टीम वापस लौट रही थी, तभी एक काले रंग की एसयूवी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रास्ता रोका। एसयूवी से उतरे व्यक्ति ने वन विभाग के अधिकारियों से बहस की और सरेआम धमकी देते हुए कहा जो करना है कर लो, "यह इलाका हमारा है, खनन भी हमारा है"।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहर में डूबा आशीष, पिछले 48 घंटों से चल रहा लापता- पत्नी की पोस्ट ने मोड़ा केस का रुख
इस घटना ने कानून व्यवस्था और वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनास्थल पर खैर के कई ताजे उखड़े पेड़ भी मिले हैं, जो सुनियोजित तरीके से वन संपदा की लूट की ओर संकेत करते हैं। यह माफिया अब केवल प्राकृतिक संसाधनों की लूट तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अधिकारियों को खुलेआम धमकाने लगा है, जिससे यह स्पष्ट है कि उन्हें किसी भी कार्रवाई का कोई डर नहीं।
वन विभाग ने तत्काल इस दुस्साहसी कृत्य की सूचना नालागढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराएं 303(2), 3(5), 351(2) तथा माइन एंड मिनरल (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने पुष्टि करते हुए बतायाए ष्वन विभाग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।