#अपराध
November 2, 2025
HPU के गर्ल्स होस्टल के पास मिली युवक की देह, खरड़ में था असिस्टेंट प्रोफेसर
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के समीप समरहिल क्षेत्र में आज शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव एक खंडहरनुमा इमारत में फंदे से लटका हुआ मिला। यह इमारत विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के ठीक बगल में स्थित है, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, सुबह कुछ छात्रों ने खंडहर के अंदर शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही समरहिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। युवक के पास से एक मोबाइल फोन और बैग बरामद हुआ है। बैग की तलाशी लेने पर एक आईडी कार्ड मिला, जिसमें नाम हर्ष पाठक, असिस्टेंट प्रोफेसर, खरड़ (चंडीगढ़) लिखा हुआ था।
प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान इसी नाम से हुई है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने संभवतः कुछ घंटे पहले ही फंदा लगाया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर IGMC शिमला भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक शिमला क्यों आया था और उसने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच के बाद ही चलेगा।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उस खंडहर बिल्डिंग के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। यह भी जांच की जा रही है कि क्या युवक का विश्वविद्यालय या किसी अन्य व्यक्ति से यहां कोई संपर्क था।
घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों में दहशत का माहौल है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह खंडहर इमारत लंबे समय से बंद पड़ी है और शाम के बाद यहां कोई नहीं आता। पुलिस अब यह भी देख रही है कि युवक इस स्थान तक कैसे पहुंचा और क्या किसी ने उसे यहां आते हुए देखा था।