#अपराध

December 14, 2025

हिमाचल : सरकारी नौकरी के लिए युवकों ने रचा षडयंत्र, लेकर पहुंचे फर्जी सर्टिफिकेट- खुली पोल

नौकरी पाने के लिए किया फर्जीवाड़ा

शेयर करें:

Job Fraud, Nauni University

सोलन। हिमाचल प्रदेश में युवा बेहतर भविष्य और अच्छी नौकरी पाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग मेहनत का रास्ता छोड़कर गलत तरीकों से नौकरी पाने की कोशिश कर रहे  हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला सोलन जिले से सामने आया है, जहां नौकरी पाने के लिए तीन युवकों ने ऐसा काम किया जिससे सब हैरान हो गए है। 

नौकरी पाने के लिए किया फर्जीवाड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला सोलन जिले के डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी से जुड़ा है। यहां विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अध्यापक सिद्धार्थ ने तीन युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है-जिन्होंने नौकरी पाने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पहुंचे देव चालदा महासू : लाखों भक्तों ने किया स्वागत, पैर धरने तक की नहीं थी जगह

क्या है पूरा मामला?

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रशिक्षु बेलदार के 5 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। सरकार के कार्मिक विभाग के निर्देशों के अनुसार, भर्ती मेरिट के आधार पर होनी थी। इसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच शामिल थी।

कई युवाओं ने किया आवेदन

भर्ती प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया। शारीरिक परीक्षा और दस्तावेजों के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट सूची तैयार की गई। अंतिम चयन से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों के 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उप शिक्षा निदेशकों से सत्यापन करवाया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता को वर्दी में देख जागा देश सेवा का जुनून, गांव का चौथा लेफ्टिनेंट बन बेटे ने बढ़ाया मान

3 के प्रमाण पत्र फर्जी

जांच के दौरान मेरिट सूची में शामिल 12 उम्मीदवारों में से 3 के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इन आरोपियों की पहचान कुशवान, भीष्म पंवार और अमरीश कुमार के रुप में हुई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। SP सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना सोलन में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है- ताकि पता चल सके युवकों के साथ इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख