#हादसा

January 10, 2026

हिमाचल: बाइक-स्कूटी की टक्कर, पोते के साथ घर लौट रहे दादा की थम गईं सांसें

घर की और जा रहे थे दोनों चालक

शेयर करें:

Una District News

ऊना। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी सड़कों पर सफर करना जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक भी। तीखे मोड़, संकरी सड़कें और जरा-सी लापरवाही कई बार जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे ने जिला ऊना को झकझोर कर रख दिया है। यहां बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी के पीछे बैठे एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। 

बाइक और स्कूटी की हुई जोरदार टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा जिला ऊना के दौलतपुर चौक क्षेत्र में शुक्रवार  को पेश आया है। दौलतपुर चौक के समीप स्थित गांव पिपलू के पास बाइक और स्कूटी की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और स्कूटी के चिथड़े उड़ गए। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सगे नशेड़ी भाई महिलाओं से करते हैं गंदी हरकतें, परेशान गांव वाले पहुंचे थाने

घर की और जा रहे थे दोनों चालक

बता दें कि चालक मोहम्मद रफीक अपने 70 वर्षीय दादा को स्कूटी पर बैठाकर रायपुर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान भद्रकाली स्थित ITI से निखिल नाम का युवक अपनी बाइक पर सवार होकर दौलतपुर चौक की दिशा में आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन पिपलू गांव के मौड़ के पास पहुंचे, अचानक उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई।

मौके पर बुजुर्ग ने तोड़ा दम

टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी के पीछे बैठे बुजुर्ग इतने जोर से सड़क पर गिरे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में स्कूटी चला रहे मोहम्मद रफीक और बाइक चालक निखिल को भी गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए।

यह भी पढ़ें : HRTC कंडक्टर का निधन, साथियों ने नायक की तरह दी अंतिम विदाई- हर आंख हुई नम

घायलों को पहुंचाया अस्पताल 

घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को दौलतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। दोनों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद रफीक की चोटें ज्यादा गंभीर हैं, जबकि बाइक चालक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

मृतक की पहचान 

सरदार अली उम्र 70 साल अभयपुर निवासी जिला ऊना के रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें : आपदा में मां-बाप खो चुकी मासूम निकिता को सुक्खू सरकार ने दी बड़ी राहत- 21 लाख की FD सौंपी

पुलिस लगा रही हादसे के असली कारणों का पता

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सरदार अली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि पुलिस हर पहलू से दुर्घटना की जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक राजेश ठाकुर

उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजेश ठाकुर भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता जता रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख