#अपराध

April 17, 2025

हिमाचल: ओवरडोज से थमी युवक की सांसें, घबराए दोस्त ने नहर में फेंक दी देह

दोस्त ने परिजनों को वॉयस मैसेज भेज दी जानकारी

शेयर करें:

Solan Baddi Crime News

नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में नशे से अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सामने आया है। बड़ी बात यह है कि जब युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई तो उसके दोस्त ने अपने मृतक दोस्त की देह को नहर में फेंक दिया और खुद ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी।

सोलन के बद्दी से सामने आया मामला

मिली जानकारी के अनुसार मामला हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मृतक युवक के शव को नहर में ढूंढ रही है, लेकिन अभी तक उन्हें शव नहीं मिला है। मृतक युवक की पहचान गुरविंद्र सिंह गिंदी बद्दी के भुड्ड निवासी के रूप में हुई है। मृतक युवक के भाई अभिषेक सैनी ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बेलगाम अफसर! होली पर दी निजी पार्टी, बना लाखों का बिल- अब चुकाएगी सुक्खू सरकार

व्हाट्सप्प पर भेजा वॉयस मैसेज

पुलिस को सौंपी शिकायत में मृतक युवक के भाई अभिषेक सैनी ने बताया कि उसका भाई गुरविंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से गायब थ। उसे अंतिम बार अपने दोस्त राजा के साथ देखा गया था। अभिषेक सैनी ने बताया कि बीती रात को उन्हें व्हाट्सप्प पर एक वॉयस मैसेज आया। जिसमें युवक ने उनके मृत भाई गुरविंद्र के शव को नहर में फैंकने की बात कही थी।

 

यह भी पढ़ें: DC ऑफिस के बाद अब सीधे सचिवालय को उड़ाने की धमकी, ये बताया जा रहा मास्टरमाइंड

दोस्त की मौत से डर गया युवक

परिजनों ने बताया कि युवक ने वॉयस मैसेज में कहा कि नशे की ओवरडोज से उसके दोस्त की मौत हो गई थी। जिससे वह डर गया और इसी डर के चलते उसने दोस्त के शव को नहर में फेंक दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पूर्व मंत्री को धमकाने वाला आरोपी अरेस्ट- किसने रची साजिश? अब होगा खुलासा

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

बद्दी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नहर में तलाशी अभियान चला रही है। अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख