#अपराध

January 26, 2026

हिमाचल: शादी समारोह में हवाई फाय.रिंग पड़ी भारी- 6 साल की लड़की को जा लगी गो.ली

शादी की खुशियों में चली गोली

शेयर करें:

Wedding Firing

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जश्न के माहौल में अचानक चली गोली एक नाबालिग को जा लगी। खुशी का माहौल पल भर में चीख-पुकार और दहशत में बदल गया, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

शादी की खुशियों में चली गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला जिला सोलन के नालागढ़ क्षेत्र के बोदला गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं। जब बीते कल रविवार को बोदला गांव में शादी और जागो का आयोजन चल रहा था। नाच-गाने और ढोल-नगाड़ों के बीच गांव का ही रहने वाला बलवीर सिंह अपनी पिस्टल लेकर हवाई फायरिंग करने लगा। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता भाइयों में एक की मिली देह, बर्फबारी में वीडियो शूट करने निकले थे- सर्च ऑपरेशन जारी

नाबालिग युवती हुई खून से लथपथ 

इसी दौरान चली एक गोली वहां मौजूद की नाबालिग युवती की टांग में जा लगी। लड़की खून से लथपथ हो गई, मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। फिलहाल उसका इलाज जारी है और डॉक्टर उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। नाबालिग की पहचान प्रभजोत कौर उम्र 6 साल के रुप में हुई है। 

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज 

घटना की खबर मिलते ही नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बलवीर सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 115(2) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल लाइसेंसी थी या अवैध।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ड्यूटी से घर लौट रहा था युवक, खड़ी जीप से टकराई बाइक; मां-बाप ने खोया इकलौता बैटा

शादी में हथियार चलाना पड़ा महंगा

इसके साथ ही समारोह के आयोजकों से भी पूछताछ की जा रही है कि शादी जैसे कार्यक्रम में सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कैसे हुई। प्रशासन ने साफ कहा है कि शादी-समारोह या किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हथियारों का इस्तेमाल और हवाई फायरिंग कानूनन अपराध है और इससे किसी की जान भी जा सकती है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख