#अपराध
March 4, 2025
हिमाचल: यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने छात्रा से की यह डिमांड, पुलिस पूछताछ में पलटा आरोपी
तीन महीने की प्रेग्नेंट है जम्मू की छात्रा
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के वाकनाघाट स्थित एक यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा से ऐसी डिमांड कर दी कि मजबूरत उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी। छात्रा को यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने या तो हॉस्टल छोड़ने या फिर दोगुनी फीस भरने को कहा। यह तुगलकी फरमान इसलिए दिया गया, क्योंकि छात्रा 3 महीने की गर्भवती है।
लगातार हो रही इस प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने पुलिस थाना कंडाघाट में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद होगी अयोग्य विधायकों की पेंशन, रिकवरी का भी है प्रावधान
जब पुलिस ने यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह पलट गया। उसने दावा किया कि छात्रा का आरोप झूठा है और हॉस्टल में उसके साथ पूरी देखभाल की जाती है।
जम्मू की रहने वाली पीड़िता 2023 से बाहरा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। 2024 में उसका विवाह हो गया। जब वह फरवरी में छुट्टियों के बाद छात्रावास पहुंची तो निदेशक ने उसे यह कहकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया कि यहां गर्भवती महिलाएं नहीं रहेंगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष पद- 1 अनार, 100 बीमार- रजनी पाटिल ने हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट: असमंजस बरकरार
छात्रा का आरोप है कि डायरेक्टर ने हॉस्टल छोड़ने के लिए निरंतर दबाव बनाया। प्रताड़ना की जानकारी उसने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस थाना कंडाघाट ने शिकायत दर्ज करने में जब हीला-हवाली की तो छात्रा ने जम्मू-कश्मीर की साइबर ब्रांच की टीम से संपर्क किया। इस तरह बने दबाव के चलते कंडाघाट पुलिस ने डायरेक्टर से पूछताछ की। पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब वह हॉस्टल में आई थी तो उस समय कोई शर्त नहीं बताई गई थी। अब वह पूरे साल की छात्रावास फीस जमा करवा चुकी है, जिसे वापस करने से भी मना किया जा रहा है।