ऊना। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के बाद से ही पुलिस ने प्रदेश के बार्डर एरिया में सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस ने अब तक करोड़ों की नगदी समेत भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है। इसी बीच हिमाचल के ऊना जिला के संतोषगढ़ में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने 28 अप्रैल को पंजाब नंबर की एक पिकअप से सिक्कों से भरी 82 बोरियां जब्त की थी। बोरियों में बंद सिक्कों की गिनती करने में सात दिन लग गए। इन 82 बोरियों में 12 लाख से भी अधिक की राशि मिली हैं।
82 बोरियों में मिले 12.51 लाख के चिल्लर
मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को धार्मिक स्थल पीर निगाह मजार में सिक्कों से भरी 82 बोरियां मिली थीं, जिनमें 12 लाख 51 हजार 100 रुपए के चिल्लर बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल: खाई में गिरा टिप्पर, महिला समेत 3 लोग स्वर्ग सिधारे, मासूम घायल
सिक्कों को गिनने के लिए जयपुर से मशीन मंगवानी पड़ी थी। इन चिल्लरों को गिनने के लिए विभाग के अधिकारियों को पूरा एक सप्ताह लग गया। गणना के बाद इस सारी राशि को सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है।
एसडीएम ऊना की देखरेख में हुई गिनती
बताया जा रहा है कि डीसी कार्यालय ऊना के प्रांगण में एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान की देखरेख में इन 82 बोरियों में बंद सिक्कों की गिनती की गई। जांच में 82 बोरियों में सिक्के और एक बोरी में मुद्रा नोट बरामद हुए। इन सिक्कों को गिनने के लिए जिला व्यय निगरानी समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने सिक्कों की गिनती की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।
सिक्कों की गिनती के लिए जयपुर से मंगवानी पड़ी मशीन
इस तीन सदस्यीय समिति की निगरानी में 30 अप्रैल से जिला कोष अधिकारी, जिला भाषा अधिकारी और परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में सिक्कों की गणना शुरू की गई थी। पहले चार दिन 15 कर्मचारियों ने सिक्कों की गणना शुरू की। लेकिन दिन भर में यह 15 लोग मात्र 4 से 5 बोरी की ही गिनती कर पाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आई लड़की को शख्स ने फांसा, अब बोल रहा शादीशुदा हूं
जिसके चलते एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने जयपुर से सिक्कों की गणना के लिए मशीन मंगवाई। इस मशीन के माध्यम से अगले दो दिन में ही बाकी बची बोरियों की गणना की गई। जिसके बाद दो दिन के भीतर ही सभी 82 बोरियों की गणना हो गई।
सरकारी कोष में जमा करवाई राशि
मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि सिक्कों की गणना पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल 82 बौरे में 12 लाख 51 हजार 100 रुपये की राशि निकली है, जिसे सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है।