#अपराध
December 2, 2025
हिमाचल : ठेके के पास चिट्टा सप्लाई करने आए थे दो यार, ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस
पुलिस ने आरोपी की ऑल्टो कार भी की सीज
शेयर करें:

शिमला। बीते कल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में जहां स्कूली बच्चों, आम जनता से लेकर सरकारी अधिकारियों तक ने भाग लिया। वहीं, दूसरी ओर कुछ तस्कर नशा सप्लाई करने में निकल पड़े। हालांकि, पुलिस ने उनके मनसूबों को कामयाब नहीं होने दिया।
दरअसल, राजधानी शिमला के ठियोग जिले में दो युवक चिट्टा सप्लाई करने निकले थे। मगर पुलिस की सतर्कता के कारण उनका प्लान फेल हो गया और वो दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस टीम ने ये कार्रवाई बीते कल रात करीब 9 बजे की है। पुलिस टीम ने बताया कि ठियोग क्षेत्र में नाका लगा कर वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि ठियोग बाईपास पर शराब की दुकान के पास एक ऑल्टो कार खड़ी है, जिसमें दो युवक नशे का लेन-देन कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार नंबर HP09C-6562 की तलाशी ली। पुलिस को देखकर कार सवार युवकों के पसीने छूट गए।
आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए बातों को घुमाने लगे। जिससे टीम का शक ओर गहरा हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली- तो कार में से 26.030 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिमाचल के शिमला रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
जांच अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नशा कहां से आया और इसे किन व्यक्तियों या नेटवर्क तक सप्लाई किया जाना था।
नशे के खिलाफ जनसहयोग को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने पहली बार सार्वजनिक मंच से पुरस्कार आधारित सूचना योजना लागू करने का ऐलान किया। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम 30 दिनों के भीतर दिया जाएगा। इनाम योजना इस प्रकार है: