#अपराध
March 22, 2025
हिमाचल: पंजाब से दो लड़के आए, खाना पैक करवाया और ढाबा लूटकर चले गए
ढाबे के मालिक का अस्पताल में चल रहा है इलाज
शेयर करें:
मंडी। पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में HRTC की बसों पर भिंडरावाला समर्थकों के हमलों के बीच पंजाब के युवाओं की हिमाचल में गुंडगर्दी जारी है। शुक्रवार रात को मंडी जिले के पुलघराट पर पंजाब से बाइक पर आए 2 युवकों ने एक ढाबे पर पहले तो खाना पैक करवाया। फिर किसी बात पर कहासुनी होने के बाद उन्होंने ढाबा संचालक पर फायर कर दिया और गल्ले से कैश और एलईडी लेकर फरार हो गए।
युवकों की गोली ढाबा संचालक के गाल को छूकर निकल गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अब पुलिस बाइक का नंबर ट्रेस कर रही है।
यह भी पढ़ें : सुरक्षित नहीं हिमाचल! संदिग्ध हालात में मिल रही देह, 21वां मामला आया सामने
ढाबा संचालक प्रदीप गुलेरिया ने बताया कि रात को उनके ढाबे पर पंजाब के दो युवक आए और तीन लोगों का खाना पैक करने के लिए कहा। प्रदीप खाना पैक करने के लिए किचन में गए और जब वे खाना लेकर कैश काउंटर पर आए देखा कि गल्ले से पैसे गायब थे। सीसीटीवी की एलईडी भी वहां नहीं थी।
यह भी पढ़ें : चिट्टे के जाल में उलझा हिमाचल: इस जिला में 3,247 गिरफ्तार, हजारों केस दर्ज
उन्होंने युवकों से खाने के पैसे मांगे तो एक हमलावर में पिस्तौल निकालकर कहा कि आपके पास जो भी है दे दो। इतना कहने पर उसने गोली चला दी। गोली हाथ में लगने के बाद गाल को छूती हुई निकल गई।
गोलीकांड की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सचिन हीरेमठ एसआईटी को लीड करेंगे। वहीं मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है। इसमें हमलावर बाइक चालक सफेद रंग की टोपी व पीछे बैठा युवक काले रंग का हेलमेट पहने दिख रहा है।