#अपराध
April 2, 2025
हिमाचल: कुएं में मिली 33 वर्षीय शख्स की देह, 8 दिन से तलाश में भटक रहा था परिवार
कुएं पर पानी पीने गए बच्चे ने देखी देह
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। कभी सड़क हादसों में तो कभी अन्य हादसांे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का का कुएं में शव मिला है। कुंए में शव होने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। मामला सोलन जिला के रामशहर से सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के पुलिस थाना रामशहर के नानक चौक के पास ही कुएं में एक व्यक्ति का शव मिला है। कुएं में शव होने का खुलासा तब हुए जब एक बच्चा वहां पानी पीने के लिए गया था। बच्चे ने कुएं में एक लाश को तैरते हुए देखा, जिसकी सूचना उसने अपने परिजनों को दी। परिजन और ग्रामीण जब कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने एक व्यक्ति का कुएं में गिरे हुए पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौक पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय गब्बर यादव पुत्र सुकेई यादव उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी और मौके पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा की जगह भाजपा को इसी माह मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष; सामने आई डेट
बताया जा रहा है कि मृतक शख्स 27 मार्च से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। इसी बीच अब गब्बर यादव का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। व्यक्ति कुएं में कैसे गिरा, या फिर किसी साजिश के तहत उसे कुएं में फेंका गया, इसकी पुलिस जांच कर रही है।