#अपराध

March 13, 2025

हिमाचल: नशा देकर छीनी थी 22 वर्षीय युवक की सांसें, पुलिस ने धरे दो आरोपी

मंगेतर के साथ लिव-इन में रहता था युवक, CCTV में देह ठिकाने लगाते दिखे आरोपी

शेयर करें:

Solan Kalka News

कालका (सोलन)। हिमाचल प्रदेश के कालका में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन दोनों ही आरोपियों ने इस 22 साल के युवक का नशा देकर मौत के घाट उतारा था। उसके बाद दोनों ने गाड़ी में युवक के शव को ठिकाने लगाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

22 साल का मिला था शव

मिली जानकारी के अनुसार शिमला के रहने वाले 22 वर्षीय लक्ष्य का शव रविवार को कालका के परेड मोहल्ला में पड़ा मिला हुआ था। लक्ष्य परवाणू में नौकरी करता था और पिछले सात महीनों से वह अपनी मंगेतर के साथ लिव इन में रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, गलत कदम से दुनिया छोड़ गया शख्स

सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

सीसीटीवी फुटेज में ही पुलिस को युवक की हत्या का अंदेशा हुआ। दरअसल सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने दो युवकों को शव को ठिकाने लगाते हुए देखा। जिसके चलते पुलिस ने इन दोनों युवकों की तलाश शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन युवकों की पहचान रिंकू और सूरज के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को ही कोर्ट में पेश कर उन्हें चार दिन के रिमांड पर ले लिया है। 

 

यह भी पढ़ें : HRTC ने 300 इलेक्ट्रिक सहित दिया 600 बसों का ऑर्डर,1.25 करोड़ की है एक बस

नशीला पदार्थ देकर की थी हत्या

सीसीटीवी में खुलासा हुआ कि आरोपी रिंकू ने लक्ष्य के शव को गाड़ी की पिछली सीट से निकालकर ठिकाने लगाया था। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों ने पहले लक्ष्य को नशीला पदार्थ दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद दोनों आरोपियों ने युवक के शव को ठिकाने लगा दिया। मामले की पुष्टि करते हुए कालका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रीतम ने बताया कि दोनों आरोपियों को एएसआई संदीप ने कालका मील चुंगी से गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा के बाहर गरजे मल्टी टास्क वर्कर, बोले-इतने कम वेतन में नहीं चलता घर

 

हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपियों ने युवक की हत्या किस कारण की है। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने किस तरह का नशा दिया और वह कहां से खरीदा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था मामला

परेड मोहल्ले के सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा था कि रविवार सुबह करीब 5 बजे एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी कार में लक्ष्य के साथ दो व्यक्ति सवार हैं, इनमें से एक ने टोपी पहनी हुई है। वह व्यक्ति कार से उतरने के बाद परेड मोहल्ला के कुछ घरों में लक्ष्य की मंगेतर का नाम लेकर उसका पता पूछ रहा है, लेकिन काफी देर तक जब कुछ पता नहीं चल पाता तो वह बेसुध अवस्था में लक्ष्य को कार से उतारकर गली में छोड़कर चला जाता है। जिसके बाद से पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख