#अपराध

November 19, 2024

हिमाचल: निजी बस चालक ने कुचला 25 वर्षीय युवक, बुझ गया घर का चिराग

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक घर का चिराग सदा के लिए बुझ गया है। हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक मात्र 25 साल का था। युवक की मौत से उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है। वहीं हादसे का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक सवार को बस चालक ने कुचला

दरअसल यह हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हुआ है। यहां बाइक पर अपने दोस्त के साथ पीछे बैठे युवक को एक बस चालक ने बुरी तरह से टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय अमन कुमार पुत्र विजय कुमार गांव पिपलू तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है।

बस चालक ने पीछे से मारी बाइक को टक्कर

बताया जा रहा है कि यह हादसा पुलिस थाना मानपुरा के तहत आते गांव हरायपुर में हुआ है। यहां अमन कुमार अपने साथ की बाइक पर पीछे बैठ कर कहीं जा रहा था। इसी दौरान जब वे दोनों हरायपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक निजी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पीछे बैठा अमन सड़क पर गिर गया और बस का टायर उसकी टांगों पर चढ़ गया। यह भी पढ़ें : बेटी की आंखों के सामने मां-बाप और चाचा ने तोड़ा दम, शादी से लौट रहा था परिवार

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

इस हादसे में अमन कुमार बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गया। घटना के बाद एकत्रित हुए स्थानीय लोगों ने घायल अमन कुमार और उसके साथी को बद्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमन कुमार को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक बद्दी

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि बस की टक्कर से बाइक पर बैठे एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। यह भी पढ़ें : हिमाचल: हॉस्टल के कमरे में मिली युवक की देह, दोस्त से मिलने गया था

युवक के परिवार में छाया मातम

वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत से उसके घर सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है। युवक बद्दी में क्या करता था, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उसके युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन बेसुध हो गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख