#अपराध

April 30, 2024

हिमाचल:18 साल का युवक छोड़ गया दुनिया, 12वीं में दूसरी बार हुआ था फेल

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बीते कल घोषित हुए कक्षा जमा दो के वार्षिक परिणाम से जहां एक ओर टॉपर्स की झड़ी लगी, वहीं दूसरी ओर फेल हुए बच्चों को हताशा हाथ लगी है। इसी हताशा के चलते बच्चे कई बार गलत कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर देते हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है। जहां एक छात्र द्वारा कक्षा जमा दो में फेल होने के बाद सुसाइड कर लिया है।

दो बार हुआ फेल, तों गले लगाई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, सिरमौर जिला के तहत आते पांवटा साहिब में जमा दो की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने आज मंगलवार दोपहर में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि छात्र लगातार दूसरी बार कक्षा जमा दो में फेल हुआ, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

मृतक छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला में पढ़ता था। घटना की सूचना परिवारजनों द्वारा ही पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेज दिया।

बीते रोज निकला था परीक्षा परिणाम

वहींए मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी DSP पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान रोहित के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 18 साल थी और वह सूरजपुर का रहने वाला था। आगे बताते हुए DSP ने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे ने अपने पिता पर उड़ेला पेट्रोल और लगा दी माचिस परिजनों के अनुसार बीते कल परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद से ही रोहित मानसिक तौर पर परेशान नजर आ रहा था। मगर उन्हें इस बात की जरा भी आशंका नहीं थी कि वह अपनी जान दे देगा।

नहीं मिला सुसाइड नोट

फिलहाल मौके पर से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बहरहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यह भी पढ़ें: HRTC बस से कार चालक की हुई जोरदार टक्कर, नहीं बच पाई जान; पसरा मातम अपील: NEWS4HIMACHAL संस्थान तमाम अभिभावकों से यह अपील करता है कि, आप अपने बच्चों का आंकलन उनके नंबरों के आधार पर न करें। आपके संस्कार ही आपकी पूंजी है। अतः अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हुए, उनके मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख