शिमला। हिमाचल में हर दिन युवतियों और महिलाओं के साथ शारीरिक शोषण के मामले सामने आ रहे हैं। शातिर लोग बहला फुसला कर इनके साथ दुष्कर्म जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक युवती से छेड़छाड़ का मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। हैरान कर देने वाली यह घटना एक मंदिर के अंदर की है। जहां लोग मंदिर के पुजारी को भगवान का ही स्वरूप मानते हैं, उसी पुजारी ने एक युवती के साथ गलत हरकत कर डाली है।
मंदिर में पुजारी ने छात्रा से किया अनर्थ
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के बालूगंज थाना के तहत आते एक मंदिर में सेवा करने गई युवती के साथ मंदिर के पुजारी ने छेड़छाड़ कर डाली। 20 साल की यह युवती मंदिर में पूजा करने गई थी। इस दौरान वह वहां पर सेवा कार्य में लग पड़ी। इसी बीच मंदिर के पुजारी ने उसके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दीं। युवती ने पुजारी के खिलाफ बालूगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।
अश्लील हरकतों के साथ किए गंदे गंदे इशारे
बताया जा रहा है कि शिमला के आईएसबीटी बस अड्डे के साथ लगते शिवकुटी रामनगर मंदिर में शिमला में बी.कॉम की पढ़ाई कर रही एक छात्रा पिछले कल ;रविवारद्ध को पूजा करने गई थी। मंदिर में वह सेवा करने लग पड़ी। इसी दौरान मंदिर के पुजारी भगवती प्रसाद कमोटी ने उससे अश्लील हरकतें की और गंदे.गंदे इशारे करने लगा।
पहले भी कई बार कर चुका है गलत हरकतें
पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि मंदिर का पुजारी पहले भी झाड़ फूंक करने के बहाने कई बार गलत हरकतें करता रहा है। युवती के अनुसार जब उसने पुजारी का विरोध किया तो उसने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
उत्तराखंड के गढ़वाल का रहने वाला है पुजारी
बताया जा रहा है कि मंदिर का पुजारी उत्तराखंड के गढ़वाल का रहने वाला है और वह लंबे समय से शिवकुटी मंदिर में पुजारी है। पुजारी अपने परिवार के साथ शिमला में ही रहता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज से कर्मचारियों-पेंशनरों को 4% DA, इन वर्गों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं। जल्द ही पुलिस पुजारी को पूछताछ के लिए थाना में बुलाएगी।
https://www.facebook.com/news4himalayans