रामपुर (शिमला)। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक घर का चिराग बुझ गया है। इस हादसे में एक 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत हुई है। युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका जवान बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा राजधानी शिमला के रामपुर क्षेत्र में बीती रात को करीब आठ बजे के आसपास हुआ है। यहां एक कार चालक ने एक युवक को बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय दीपक निवासी कुमारसैन जिला शिमला के रूप में हुई है।
जानें कब और कैसे हुआ हादसा
- घर से कार लेकर सामान लेने गए 22 वर्षीय युवक को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
- दुकान से सामान खरीद कर गाड़ी में रखते समय पीछे से कार चालक ने मारी टक्कर
- हादसे में गंभीर घायल हुए युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम
- जवान बेटे की मौत से माता पिता को लगा है गहरा सदमा
कार में सामान रख रहे युवक को पीछे से मारी टक्कर
मृतक युवक दीपक रात को चूहा बाग के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर दुकान से सामान लेने गया था। जब वह सामान लेकर वापस आया और सामान को गाड़ी में डालने लगा, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने दीपक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दीपक उछल कर कुछ दूरी पर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: विदेशी महिला को खींचने लगा हिमाचल का शराबी युवक: शोर मचाने पर भागा- केस दर्ज
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही उसे उठाकर खनेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : पिता ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंका ढ़ाई साल का बेटा, नाराज पत्नी को आया था मनाने
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय देवेंद्र निवासी गांव जगुनी रामपुर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का सोलर मैन पूरा करेगा पीएम मोदी का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट-सोलर एनर्जी’
पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि दोनों ही गाड़ियां रामपुर से खनेरी की तरफ जा रही थी। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।