#अपराध
June 13, 2025
हिमाचल: बालिका आश्रम में 19 साल की युवती ने दी जा*न, आखिर क्या हुआ उसके साथ ?
पुलिस के साथ फॉरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य, हो सकता है बड़ा खुलासा
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक 19 साल की युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। युवती का यह शव किसी घर में नहीं बल्कि एक बालिका आश्रम में मिला है। जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिनका जवाब पुलिस ढूंढने में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
दरअसल यह मामला शिमला जिला के पुलिस चौकी मशोबरा से सामने आया है। यहां मशोबरा स्थित बालिका आश्रम में रह रही चंबा जिला की एक 19 साल की युवती का शव फंदे पर झूलता मिला है। युवती ने आत्महत्या की है, या उसे फंदे पर लटकाया गया है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया है।
मशोबरा बालिका आश्रम में हुई इस घटना के बाद पूरे शिमला जिला में हड़कंप मच गया है। पुलिस से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार युवती का शव आश्रम की सीढ़ियों के पास फंदे से लटका हुआ मिला है। युवती ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस को अभी तक किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि बालिका आश्रम के कर्मचारियों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी एफएसएल टीम को भी बुलाया, जिसने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। यह घटना न केवल मानवता को झकझोरने वाली है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर आश्रम जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह में एक युवती को ऐसा भयावह कदम क्यों उठाना पड़ा। आखिर उस बच्ची के साथ ऐसा क्या हुआ था, जो वह भीतर से टूट गई और उसे मौत को गले लगाना पड़ा।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शिमला ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील और गंभीर है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस आश्रम के कर्मचारियों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवती के साथ आश्रम में ऐसा क्या हो गया, जिसके चलते उसे इस तरह का कदम उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के बागवानों को आढ़तियों ने ठगा : 14 करोड़ फंसे, SIT कर रही जांच- मंत्री ने बुलाई अहम बैठक
इस दुखद घटना ने न केवल आश्रम में रहने वाली अन्य लड़कियों को सदमे में डाल दिया है, बल्कि प्रदेश में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को लेकर भी गहरी चिंता खड़ी कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आश्रय गृहों में रह रही लड़कियों को अक्सर मानसिक तनाव, अकेलापन और सामाजिक असुरक्षा का सामना करना पड़ता है, जो समय रहते पहचानी और संभाली न जाए तो वे घातक रूप ले सकती हैं।