#अपराध

April 25, 2024

हिमाचल के इस कारोबारी को क्या कहेंगे आप? पैसा डबल के चक्कर में गंवाए 32 लाख

शेयर करें:

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी अब धीरे-धीरे आपराधिक राजधानी बनने की ओर अग्रसर होती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, बीते लंबे समय से यहां आपराधिक मामले बहुत रिपोर्ट किए जा रहे हैं। अब ऐसा ही एक और मामला राजधानी शिमला से सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि एक कारोबारी ने अपने साथ 32 लाख रुपए की ठगी होने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कारवाई है।

लक्कड़ बाजार के कारोबारी से हुई धोखाधड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी शिमाला के सबसे व्यस्त बाजार माने जाने वाले लक्कड़ बाजार में दुकान करने वाले एक कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि एक दंपति ने 32 लाख रुपए डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: महिलाओं पर पिस्तौल तान कर लूटे सारे गहने, पंजाब के थे बदमाश कारोबारी बलबिंद्र कुमार ने दर्ज शिकायत में बताया कि शातिर अनुज पुंडीर और उसकी पत्नी प्रिया पुंडीर ने उनको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया। दोनों ने यह कहकर भरोसे में लिया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर रुपये डबल होंगे।

न फोन उठा रहे न पैसे लौटा रहे शातिर दंपति

शिकायतकर्ता कारोबारी बलबिंद्र कुमार ने बताया किए शातिर दंपति ने उनसे वर्चुअल करेंसी कोरवियो कॉइन में 32 लाख रुपए की राशि इस भरोसे के साथ निवेश कराई थी कि निवेश की गई राशि दोगुनी हो जाएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: साइंस स्टूडेंट ने कॉमर्स के छात्र को खिलाया कॉपर सल्फेट, बोला- टॉफ़ी है मगर कुछ समय बाद दोनों फोन कॉल्स को भी नजरअंदाज कर रहे हैं। अब तक ना तो राशि दोगुनी हुई और न ही वो 32 लाख रुपए लौटा रहे हैं।

धारा 420 व 34 के तहत मामला हुआ दर्ज

उधर, पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, उक्त मामले की शिकायत सदर थाना में दर्ज की गई है। साथ ही आरोपी दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: चलती कार पर पहाड़ी से बरसे पत्थर, 2 महिलाओं समेत 3 थे सवार पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित दंपति को हिरासत में लेकर मामले को सुलझाया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख