Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: महिलाओं पर पिस्तौल तान कर लूटे सारे गहने, पंजाब के थे...

हिमाचल: महिलाओं पर पिस्तौल तान कर लूटे सारे गहने, पंजाब के थे बदमाश

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था चिंता का विषय बन गई है। प्रदेश सरकार में आई अस्थिरता के बाद से दिन-प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है। यहां बाहरी राज्य के शातिरों द्वारा स्थानीय महिलाओं के साथ लूटपाट की गई है।

पिस्तौल की नोक पर लूटे महिलओं के गहने

जिला बिलासपुर के उपमंडल श्रीनयनदेवी के दबट गांव में दो महिलाएं लूटपाट का शिकार हुई हैं। बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दोनों महिलाओं के गहने लूट लिए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार हैं।

कार में सवार थे 3 युवक और एक युवती

मिली जानकारी के अनुसार, जिला बिलसापुर के दबट गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम को वह अपने गांव की एक अन्य महिला के साथ सड़क के किनारे पर बैठी हुई थी। इसी बीच वहां एक कार आकर उनके पास रुकी, जिसमें तीन युवक और एक युवती सवार थी।

रास्ता पूछने का बनाया बहाना

इसके बाद एक युवक कार से उतरा और महिलाओं से पंजाबी में गुरु का लाहौर को जाने का रास्ते पूछने लगा। इसी दौरान जैसे ही वो युवक को रास्ता बताने लगी तो युवक ने पिस्तौल निकालकर उसके गले पर रख दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने जबरदस्ती उसके कान से सोने की बालियां उतार ली।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: साइंस स्टूडेंट ने कॉमर्स के छात्र को खिलाया कॉपर सल्फेट, बोला- टॉफ़ी है

वहीं, गाड़ी में से दूसरे युवक ने उतर कर सड़क किनारे बैठी दूसरी महिला के कानों से दो सोने के टॉप्स उतार लिए। महिला ने बताया कि वारदात के समय एक युवक और युवती गाड़ी में बैठ कर तमाशा देखते रहे। उसके बाद चारों आरोपी उनके गहने लेकर गाड़ी में बैठकर गुरु का लाहौर की तरफ भाग गए।

पंजाब की तरफ आरोपी हुए फरार

डीएसपी श्री नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपी कार लेकर पंजाब की ओर फरार हुए हैं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments