#अपराध

December 30, 2025

हिमाचल : पंजाबी बुलेट सवार की धौंस, नेताओं से करवाया फोन- पुलिस ने मोटा चालान कर तोड़ी हेकड़ी

पुलिस के पास आने लगे सिफारिश के लिए फोन

शेयर करें:

Traffic Rule Violation

हमीरपुर। कानून सबके लिए बराबर है, यह बात इस बार हमीरपुर में सच साबित हुई। जब पुलिस सख्ती पर उतर आए, तो न तो रसूख काम आता है और न ही नेताओं की सिफारिश। ऐसा ही नज़ारा हमीरपुर जिला मुख्यालय में देखने को मिला, जहां हिमाचल पुलिस ने पंजाब नंबर की बुलेट पर घूम रहे एक दबंग युवक को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए यह साफ संदेश दे दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।

आम लोगों को हो रही थी परेशानी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर पुलिस ने संदेह के आधार पर पंजाब नंबर की एक बुलेट मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका। दस्तावेजों की पड़ताल के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बुलेट पर लगी नंबर प्लेट उसी वाहन की नहीं थी, बल्कि किसी अन्य दोपहिया या हल्के वाहन की थी, जो पंजाब में पंजीकृत है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 32 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, सुक्खू सरकार की नई पहल ने खोले रोजगार के द्वार

 

इस तरह युवक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि बुलेट का साइलेंसर अवैध रूप से मॉडिफाई किया गया था, जिससे अत्यधिक तेज आवाज निकल रही थी और आम लोगों को परेशानी हो रही थी।

पुलिस के पास आने लगे सिफारिश के लिए फोन

जब पुलिस ने इन उल्लंघनों को लेकर कार्रवाई शुरू की, तो युवक और अधिक आक्रामक हो गया। उसने मौके पर ही कुछ नेताओं को फोन कर हस्तक्षेप करवाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस के पास भी सिफारिश के लिए फोन आने लगे।

यह भी पढ़ें : "लो सुक्खू सरकार, आइना देखो"- 4 महीने से बंद पड़ी सड़क, गुस्साए ग्रामीणों ने कंधों पर ढोई कार

हालांकि, सदर पुलिस ने किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव या सिफारिश को नजरअंदाज करते हुए कानून के तहत कार्रवाई जारी रखी। पुलिस ने मौके पर ही बुलेट को इंपाउंड कर लिया और नियमों का उल्लंघन करने के साथ पुलिस से बहस और धमकी देने के आरोप में युवक पर करीब 8,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

दबाव के आगे पुलिस नहीं झुकेगी

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी राजेश उपाध्याय ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन को देखते हुए मोटरसाइकिल को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और किसी भी प्रकार की सिफारिश या दबाव के आगे पुलिस नहीं झुकेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख