#अपराध

November 29, 2025

हिमाचल : 'प्रधान जी' ने फंड के साथ किया बड़ा खेला- DC ने किया सीधा बर्खास्त, जानें

भविष्य के चुनावों से भी दूर रहेंगी प्रधान

शेयर करें:

Corruption Case

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप व उन पर कार्रवाई के मामले सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में अब महिला पंचायत प्रधान भी पीछे नहीं रह रही हैं। ऐसे में एक अन्य ताजा मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है, पंचायत में हुए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आने के बाद महिला पंचायत प्रधान को पद से निलंबित कर दिया गया है।

सरकारी धन के गलत उपयोग

मिली जानकारी के अनुसार, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत जरवा-जुनैली की प्रधान आशा देवी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद की गई, जिसमें सरकारी धन के गलत उपयोग और अपने पद के दायित्वों को ठीक ढंग से न निभाने की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें : बाहरी राज्यों से हिमाचल में हो रही नशे की सप्लाई- पुलिस ने पकड़ा एक और तस्कर

भविष्य के चुनावों से भी दूर रहेंगी प्रधान

जिला प्रशासन ने सिर्फ पद से हटाने पर ही निर्णय नहीं लिया, बल्कि आशा देवी को भविष्य में पंचायत चुनाव लड़ने के लिए भी अयोग्य घोषित कर दिया है। आदेशों के अनुसार, वह अगले छह वर्षों तक पंचायत के किसी भी पद चाहे वह प्रधान हो, उपप्रधान या वार्ड सदस्य के लिए चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कठोर कार्रवाई पंचायत व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ाने और भविष्य में होने वाली अनियमितताओं को रोकने के लिए आवश्यक है।

करीब 13 लाख रुपये वापस करने होंगे

जांच में सामने आया कि पंचायत निधि से 12,99,607 रुपये की राशि का दुरुपयोग किया गया था। डीसी सिरमौर ने यह पूरी रकम तुरंत पंचायत खाते में जमा करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्रधान के पास पंचायत से संबंधित कोई धनराशि, दस्तावेज, अभिलेख, मोहर या अन्य सरकारी सामान है, तो उसे तत्काल पंचायत सचिव को सौंपना होगा।

यह भी पढ़ें : कर्ज से ही चलेगा हिमाचल! सुक्खू सरकार ने फिर उठाया 350 करोड़ का नया बोझ

कड़ी निगरानी और जवाबदेही की पहल

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण विकास की पहली इकाई हैं और इनमें गड़बड़ी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार निगरानी बढ़ा रहा है, और जहां भी शिकायतें सही पाई जाएंगी, वहां ऐसे ही कठोर कदम उठाए जाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख