#अपराध

May 14, 2024

हिमाचल में की लड़की भागकर शादी: लोगों ने दी ऐसी सजा कि रूह कांप जाए

शेयर करें:

शिमला/बदायूं। विवाहित महिला से प्यार करना और घर से भगा कर हिमाचल प्रदेश ले जाने की एक युवक को ऐसी सजा मिली, जिसे सुन कर आपकी रूह तक कांप जाएगी। ग्रामीणों ने मिलकर युवक को तालीबानी सजा दी। युवक का मुंह काला कर उसे जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया गया। यही नहीं युवक को पेशाब पिलाया गया और मल खिलाया गया। मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला का है।

शादीशुदा महिला से हुआ प्रेम, भगा लाया हिमाचल

दरअसल बदायूं के फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक युवक को अपने ही गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम हो गया। जिसके बाद युवक विवाहिता को भगाकर हिमाचल प्रदेश ले आया। यहां पर आकर युवक ने पहले से विवाहित महिला से शादी कर ली। दोनों काफी समय तक हिमाचल में ही गुजर बसर करने लगे। इसी बीच गांव में दोनों के हिमाचल में छिपे होने की जानकारी लगी।

ग्रामीणों ने बहाने से बुलाकर दी घिनौनी सज़ा

गांव वालों को जब इस बात का पता चला कि दोनों ने हिमाचल में शादी कर ली है और यहीं पर रह रहे हैं तो उन्होंने दोनों को वापस लाने की योजना बनाई। ग्रामीणों ने दोनों को बहला फुसला कर गांव वापस बुलाया। युवक और उसकी विवाहित प्रेमिका ग्रामीणों के झांसे में आ गए और वापस गांव चले गए। जहां उनके साथ शुरू हुआ हैवानियत का खेल। यह भी पढ़ें : 62 साल की उम्र में ट्रेकिंग पड़ी भारी: अचानक से बिगड़ी तबियत- थम गई सांसें

युवक को पिलाया पेशाब, मल भी खिलाया

गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। युवक का आरोप है कि गांव के लोगों ने उसे जमकर मारा और उसे पेशाब पिलाया। मल खिलाया और उसका मुंह कला कर चप्पलों की माला पहनाई और पूरे गांव के चक्कर लगवाए गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें : कमरे में लट.का मिला पूर्व फौजी, पत्नी ने कहा था- मुझ पर हाथ उठाता है

युवक ने पुलिस से मांगा न्याय

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद युवक ने गांव वालों के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही उसने पुलिस को अपनी सब आप बीती सुनाई कि किस प्रकार उसे गांव वालों ने मिलकर प्रताड़ित किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: विवाहिता के मायके में जबरन घुसे ससुराल वाले, पूरे परिवार पर बरसाए डंडे पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख