#अपराध

May 18, 2024

हिमाचल: गांव का ही शख्स लूटता था विवाहिता महिला की आबरू- मामला दर्ज

शेयर करें:

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले आपराधिक मामलों की बढती संख्या के बीच अब सूबे की बहन-बेटियां और बहुएं अपने घर में भी सुरक्षित नहीं रही हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। जहां नादौन थाना के तहत आते धनेटा क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर उसकी इज्जत लूटने, यौन शोषण करने समेत बहुत सारे संगीन आरोप लगाए हैं।

जबरन बनाए यौन संबंध, करता था ब्लैकमेल

बतौर रिपोर्ट्स, महिला ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील विडियो भी बना लिया। अब वह महिला को विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहा है। जिस कारण उसे बार-बार अनैतिक कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें : राजीव बिंदल के साथ फोटो टीचर को पड़ी महंगी: वायरल होने के बाद किया सस्पेंड

पैसे भी लिए, बोला- तेरे पति को भी मार दूंगा

महिला ने पुलिस कोई दी गई शिकायत में ये आरोप भी लगाया कि उक्त व्यक्ति उसे अकसर मरता था। इसके अलावा उससे धमकाकर जबरन पैसे भी ऐंठता था। वहीं, ऐसा न करने पर वो महिला के पति और परिवार को मरने की धमकी देता था। उसने अपनी शिकायत अर्जी में बताया कि वो बहुत समय से इस प्रताड़ना को सह रही है। मगर अब वो शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी है। अब वो किसी भी तरह कि हिंसा बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए अब उसको पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का अनुराग जन्मदिन मनाने गया था उत्तराखंड: नदी में डूब गया

प्रशासन से लगाई गुहार

महिला ने प्रशासन से गुहार लगाई कि मामले में उक्त व्यक्ति पर कड़ी करवाई की जाए। महिला ने आरोपी को पकड़कर जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालने की गुजारिश की है, वहीं, हमीरपुर थाने के अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले पूछताछ की जा रही है, मामले की छानबीन अभी जारी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख