सिरमौर। देश दुनिया को लोग अपना जन्मदिन- सालगिरह मनाने और अन्य कई ख़ुशी के मौकों पर देवभूमि हिमाचल प्रदेश का रुख करते हैं। मगर हिमाचल का रहने वाला एक युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड चला गया और यह यह सफ़र उसका अंतिम सफ़र साबित हुआ।
मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिरमौर से अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने उत्तराखंड गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है। जन्मदिन के मौके पर घर के जवान बेटे की मौत हो जाने से उसके घर वालों गहरा सदमा लगा है।
टोंस नदी में डूबा युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला का एक युवक अपने दोस्तों के साथ अपना जनांदिन मनाने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड गया हुआ था। मगर वहां वह हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें : राजीव बिंदल के साथ फोटो टीचर को पड़ी महंगी: वायरल होने के बाद किया सस्पेंड
बताया गया कि युवक उत्तराखंड कर कालसी थाना क्षेत्र के तहत आते लाल ढांग के पास टोंस नदी में अपने दोस्तों के नहाने गया। नहाते समय वह अचानक नदी में डूब गया। दोस्तों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस SDRF टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची ।
SDRF की टीम द्वारा नदी से निकाला गया शव
SDRF की टीम द्वारा नदी में सर्च अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद SDRF की टीम ने युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय अनुराग चौहान के रूप में कि गई है।
यह भी पढ़ें : आप HRTC के हो इसलिए लिफ्ट दे दी: फिर नशा देकर कंडक्टर से लूटे 25 हजार
अनुराग सिरमौर के कीलोड का रहने वाला था। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को हिमाचल लाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।