#अपराध

July 5, 2024

पंजाब के चार युवक हिमाचल में अरेस्ट: पास से बरामद हुआ लाखों का चिट्टा- पूरे 170 ग्राम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे की ओर धकेलने वाले नशा कारोबारियों को पुलिस द्वारा हवालात में डाला जा रहा है। बावजूद इसके नशा तस्करों के हौसले पस्त नहीं हो पा रहे हैं। इस कड़ी में एक ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां पुलिस ने चिट्टे की बड़ी मात्रा के साथ एक अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

चार युवकों के पास मिला चिट्टा

मिली जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस को बीते कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि, पंजाब के कुछ युवा नशा तस्कर संजौली और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को चिट्टा बेच रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जगह-जगह नाकेबंदी की। यह भी पढ़ें: तांत्रिक ने इलाज के बहाने 13 साल की लड़की से किया था अनर्थ, 20 साल बाद हुआ अरेस्ट बीते कल यानि वीरवार को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पंजाब नंबर कार को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार चार युवकों से 170 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

15 से 20 लाख रुपए है चिट्टे की कीमत

पुलिस ने चारों आरोपियों को चिट्टे के साथ हिरासत में ले लिया, साथ ही उनकी कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया कि पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए चिट्टे की कीमत 15 से 20 लाख रुपए है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चारों युवकों के खिलाफ थाना ढली में प्राथमिकी दर्ज कारवाई गई है। यह भी पढ़ें: सरकार से नाराज हुए टैक्सी ड्राइवर: CM की सजगता पर उठाया सवाल

पंजाब के हैं चारों आरोपी

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम राहुल, कर्ण, अनिल व दीपक है। ये चारों तस्कर पंजाब के जिला अमृतसर के रहने वाले हैं। बात दें कि, राजधानी शिमला में बड़े पैमाने पर बाहरी राज्यों से चिट्टा तस्करी के कारण यहां की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। अधिकतर चिट्टा पड़ोसी राज्य पंजाब से ही हिमाचल में सप्लाई किया जाता है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख