#अपराध

February 26, 2025

हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य चिट्टा तस्कर, पाकिस्तान से जुड़े है तार- बॉर्डर पर दबोचा

दो किलो चिट्टे के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार

शेयर करें:

pakistan chitta smugger

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी के मामले अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल गए हैं और इसके तार पाकिस्तान से जुड़ गए हैं। शिमला पुलिस की विशेष टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए पाकिस्तान की सीमा से आने वाले चिट्टा तस्कर गुरमीत उर्फ गुरी को फिरोजपुर के हुसैनवाला बॉर्डर से गिरफ्तार किया। इस तस्करी के मुख्य नेटवर्क पर शिमला पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी हुई थी और यह गिरफ्तारी उसी की परिणाम है।  

पाकिस्तान से तस्करी 

गुरमीत उर्फ गुरी एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गैंग का सरगना है और पाकिस्तान के साथ लगते हुसैनवाला बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, गुरमीत गैंग के दो अन्य सदस्य, भुटा सिंह और गुरप्रीत सिंह गोपी पहले ही पंजाब पुलिस के हाथों पकड़ लिए गए हैं। पंजाब पुलिस ने इन आरोपियों से दो किलो चिट्टा बरामद किया है।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल आ रही कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल : नए संगठन को लेकर बैठक- CM, मंत्री समेत MLA बुलाए

मुख्य सरगना गिरफ्तार

इस गिरफ्तारी के बाद शिमला पुलिस ने गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है जो चिट्टा तस्करी के नेटवर्क में शामिल था। SP संजीव गांधी के नेतृत्व में शिमला पुलिस ने पहले शाह गैंग, फिर राधे गैंग, रंजन गैंग और शाही महात्मा गैंग का भी पर्दाफाश किया था। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस ने इन सभी गैंग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और इलाके में ड्रग तस्करी के रैकेट को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ड्यूटी के बाद बटालियन नहीं लौटा था पुलिस कॉन्स्टेबल , 4 दिन बाद मिली देह

शिमला पुलिस की सतर्कता से हुआ संभव

ASP शिमला रत्न नेगी ने इस गिरफ्तारी को शिमला पुलिस की एक और बड़ी सफलता बताया और कहा कि गुरमीत एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क चला रहा था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करता था। शिमला पुलिस ने इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है।  

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख